Yamaha FZ-FI V3 को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान
FZ-FI V3 जैसे मशहूर स्ट्रीटफाइटर मॉडल से यह पता चलता है की Yamaha अच्छी परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल देने में बहुत सीरियस है।
Yamaha FZ-FI V3 का डिज़ाइन बहुत ही सुन्दर और नया मिलता है। इस गाडी का लुक थोड़ा एग्रेसिव और मस्कुलर देखने को मिलता है जो की बहुत सारे लोगों को अच्छा लगता है
इस बाइक में मॉडर्न डिज़ाइन दी गयी है जिसमे शार्प लाइन और अच्छा फ्रेम दिया गया है। इसके साथ ही LED हेडलाइट इसकी रौशनी को बढ़ाते हैं और साथ ही बाइक का लुक भी स्टाइलिश बनाते हैं।
अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Yamaha FZ-FI V3 में बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो राइडर का एक्सपीरियंस और बेहतर बनाते हैं।
परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Yamaha FZ-FI V3 की परफॉरमेंस बहुत अच्छी है जो राइड को मज़ेदार और रिलाएबल बनाता है।
इस बाइक में 149cc का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो की 12.4 PS की पावर देता है 7,250 rpm पर और 13.3 Nm का टार्क 5,500 rpm पर मिलता है।