TVS X को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

TVS का X एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सस्टेनेबल मोबिलिटी और नए टेक्नोलॉजी के प्रति TVS का कमिटमेंट को दिखाती है। 

TVS X का डिज़ाइन इसकी ख़ास बात है क्यूंकि इसका लुक मॉडर्न और स्पोर्टी है जो यंग लोगों को पसंद आता है। इस स्कूटर में शार्प लाइन मिलती हैं  

अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो TVS X में बहुत से फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट और सेफ्टी को बढ़ाते हैं और यह मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक अच्छा स्टैण्डर्ड बनाता है। 

इस स्कूटर में ब्लूटूथ और Wi-Fi कनेक्टिविटी भी दी गयी है जिससे यूजर चलते वक़्त भी कनेक्टेड रह सकते हैं। 

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7kW की मोटर से पावर मिलती है जो 11kW की पीक पावर और 40Nm टार्क देती है।  

इसकी टॉप स्पीड 105 km/h है और यह 0 से 40 km/h सिर्फ 2.6 सेकंड में पकड़ सकती है। 

अधिक जानकारी जाने के लिए 

स्वाइप अप