Triumph Scrambler 400 X को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

ट्राइंफ जो की UK की एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। UK मार्किट के साथ साथ भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है।  

ये मोटरसाइकिल अपने आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के चलते मोटरसाइकिल उत्साहियों के बिच चर्चा में है। 

इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न कस्टम स्टाइल देखने को मिल जाता है जो की पूरानी Scrambler मोटरसाइकिलो की याद दिलाता है। 

Scrambler 400 X में फ्रंट व्हील पे 320 mm की डिस्क और रियर व्हील पे 230 mm की डिस्क का इस्तेमाल ब्रैकिंग के लिए किया गया है। 

ट्राइंफ Scrambler 400 X में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। 

इस मोटरसाइकिल में आपको 40 PS की पावर 8000 rpm पे और 37.5 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है।  

अधिक जानकारी जाने के लिए 

स्वाइप अप