Revolt मोटर जो भारत की एक बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जो की अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी मशहूर हो चुकी है।
इनका मुख्य मॉडल RV1 कंपनी के अच्छे परफॉरमेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को दिखाता है।
Revolt RV1 का डिज़ाइन उसके इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल होने को साफ़ दिखाता है। यह बाइक का लुक मॉडर्न और पुराने स्टाइल का मिक्स है
बाइक की साइड डिज़ाइन भी बोहोत ध्यान से बनायीं गयी है जो सिर्फ दिखने में अच्छी नहीं लगती बल्कि चलाने के समय हवा को काटने में मदद करती है जिससे बैटरी की एनर्जी भी बचती है।
इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Revolt RV1 में काफी एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो राइड को आसान और मज़ेदार बनाते हैं।
Revolt RV1 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये पावरफुल मोटरसाइकिल 100 km की शानदार रेंज के साथ आती है।