MG Astor को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

MG मोटर जो ग्लोबल ऑटोमोटिव कंपनी MG मोटर की एक ब्रांच है जो की भारत के कार मार्किट में काफी महत्वपूर्ण बन गयी है।  

Astor जो की एक छोटी SUV है जो दिखाती है की MG मॉडर्न और फीचर से भरी गाड़ियां बनती है। चलिए देखते है MG Astor में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है। 

MG Astor का डिज़ाइन मॉडर्न मिलता है जो शहरी ड्राइवर को बहुत पसंद आता है। बहार से देखे तो इसमें एक बड़ा क्रोम ग्रिल्ल देखने को मिलता है जो फ्रंट को मजबूत बनाता है और लोगो का ध्यान खींचता है।  

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो MG Astor में बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे दूसरे कार से अलग बनाते हैं।  

इसमें एक अच्छा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।  

गाडी में एक डिजिटल कीय फीचर भी दिया गया है जिससे आप अपने स्मार्टफोन से गाडी को अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं। यह बहुत ही कनविनिएंट है। 

अधिक जानकारी जाने के लिए 

स्वाइप अप