Hyundai verna को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान 

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये असल में एक साउथ कोरियाई कार कंपनी है। 

हुंडई की नई Verna में आपको स्टाइलिश और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार स्पोर्टिंग स्लीक फास्टबैक बॉडी के साथ आएगी। 

इस कार में आपको एस्थेटिक अपील और एयरोडायनामिक एफिशिएंसी साथ में देखने को मिलेगी। 

Verna के फ्रंट में आपको बोल्ड हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। ये कार शार्प LED हेडलैंप के साथ आती है। 

हुंडई की ये कार स्पेसियस और प्रीमियम केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर देखने को मिल जाता है। 

हुंडई की नई Verna में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार दो प्रकार के इंजन विकल्प में आती है। 

अधिक जानकारी जाने के लिए 

स्वाइप अप