Hyundai Alcazar को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान
Hyundai मोटर जो हुंडई मोटर कंपनी का एक हिस्सा है जो की काफी समय से भारत की कार मार्किट में टॉप पर चल रही है।
Alcazar जो एक थ्री-रो SUV है यह दिखता है की Hyundai स्पेसियस और एक फीचर-पैक्ड गाड़ियां बनाने में कितनी सीरियस है।
Hyundai Alcazar का डिज़ाइन काफी शानदार मिलता है जो आज कल के लोगों को काफी अच्छा लगता है और रोड पर इसका लुक काफी मजबूत लगता है।
अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Hyundai ने Alcazar में बहुत ही एडवांस्ड फीचर दिए हैं जो ड्राइविंग और पैसेंजर के कम्फर्ट को और बढ़ाता है।
इस गाडी में दो 10.25-इंच के स्क्रीन दिए गए हैं एक ड्राइवर के लिए डिजिटल मीटर और दूसरा म्यूजिक और जानकारी के लिए जो ड्राइवर को सब ज़रूरी चीज़ें आसानी से दिखाता है।
परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Hyundai ने Alcazar फेसलिफ्ट में वही इंजन दिए गए हैं जो 2023 मॉडल में मिलते थे।