अथेर की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार परफॉरमेंस दी गई है । इस स्कूटर में आपको 6.4 kw की पीक पावर पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है।
इस स्कूटर में आपको 90 kmph की शानदार टॉप स्पीड भी दी गई है।
यह स्कूटर दो प्रकार की बैटरी के विकल्प में आती है : 3.7 kwh की बैटरी जो की 150 Km की रेंज सिंगल चार्ज पे देदेती है , और 2.9 kwh की बैटरी जो की 111 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है।
अथेर की 450X एक कपलिंग प्रोपोज़िशन है, उन ग्राहकों के लिए जो की अपने लिए एक इको फ्रेंडली और फीचर रिच स्कूटर की तलाश कर रहे हो।
अथेर एनर्जी शुरू से ही भारत के अंदर अपनी हार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है।
अथेर ने अपनी इस प्रीमियम फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है।