3 नई SUV’s
भारतीय कार बाजार में एक नया ट्रेंड है – माइक्रो SUVs! यह गाड़ियां छोटी हैं पर काफी प्रैक्टिकल है, जिसमे SUV की लुक हैं लेकिन हैचबैक की तरह अगले और फ्यूल-एफ्फिसिएंट हैं। अभी तीन ज़बरदस्त माइक्रो SUVs लांच होने वाले हैं, जो सच में सेगमेंट को हिलने वाले हैं और अलग-अलग बायर को टारगेट कर रहे हैं। चलो, इन अपकमिंग कन्टेंडर को डिटेल में समझते हैं :
1. मारुती सुजुकी Micro SUV
मारुती सुजुकी, जो भारतीय हैचबैक सेगमेंट का राजा है, अब फाइनली माइक्रो SUV मार्किट में कदम रख रहा है। उनका नया माइक्रो SUV, जो Y43 के नाम से जाना जायेगा कुछ सालों में करीब 2026-2027 के बीच डेब्यू करने की उम्मीद है। अभी तक बहुत ज़्यादा डिटेल तो नहीं आयी है लेकिन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट का कहना है की वो उन लोगों को टारगेट करेगी जो अपने बजट पर ज़्यादा ध्यान देते हैं।
इस गाडी का डिज़ाइन दूसरी मारुती सुजुकी की सफल गाड़ियों से इंस्पायर होगा, जिससे वो मॉडर्न और प्रैक्टिकल दिखेगी। इनका फोकस होगा केबिन स्पेस को मक्सिमाइज़ करने पर, ताकि सफर कम्फर्टेबले हो, और यह गाडी छोटी फैमिली और शहरी सफर के लिए बढ़िया हो। इंजन के बारे में तो अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन सुनने में आया है की यह गाडी एक अपकमिंग 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो की नए जनरेशन के Swift के साथ भी आने वाला है।
2. हुंडई Exter EV
हुंडई, जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) टेक्नोलॉजी में काफी आगे बढ़ चूका है, अब माइक्रो SUV सेगमेंट में Exter EV के साथ एक नया दौरा शुरू करने का इरादा कर रहा है। जैसे की आपने सुना होगा, Exter का पेट्रोल-पॉवर्ड वर्शन 2024 में लांच हुआ था, और अब इलेक्ट्रिक वैरिएंट की डेब्यू 2022 के अंत तक की उम्मीद है। इस Exter EV को देखते हुए, लोग टाटा Punch EV, Citroen eC3, और MG Comet EV जैसे पहले से स्थापित खिलाड़ियों से कम्पटीशन करने की उम्मीद रखते हैं।
अभी तक ऑफिसियल जानकारिया तो नहीं आयी हैं, लेकिन सुनने में आया है की Exter EV अपने पेट्रोल-पॉवर्ड की डिज़ाइन लैंगुएज को फॉलो करेगी, जिसमे एक मॉडर्न और स्टाइलिश एक्सटेरियर होगा। इस गाडी का फोकस रेंज और प्रक्टिकलिटी को मक्सिमाइज़ करने पर होगा। बैटरी पैक की कैपेसिटी की बात करें तो लगभग 25-30 kWh की रेंज की उम्मीद है, जो एक सिंगल चार्ज पर लगभग 300-350 किलोमीटर तक की राइड ऑफर कर सकेगी। और साथ ही, Exter EV को फ़ास्ट-चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ देखा जा सकता है, जिससे लम्बी यात्राओं पर और भी ज़्यादा सुविधा हो।
3. टाटा Punch फेसलिफ्ट
टाटा मोटर , जो माइक्रो SUV सेगमेंट में पहले से काफी आगे बढ़ चुकी है, अब अपने सक्सेसफुल मॉडल Punch को और भी बेहतर बनाने के लिए उसका फेसलिफ्ट प्लान कर रहा है। फेसलिफ्टेड Punch को 2024 के फेस्टिव सीजन में शोरूम में लाया जाने की उम्मीद है।
डिज़ाइन के डिटेल अभी तक सामने नहीं आये हैं, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट के मुताबिक़, बहुत ही सटल बदलाव की बात हो रही है एक्सटेरियर में, जैसे की ग्रिल्ल, हेडलैंप, और टेललाइट में थोड़े से ट्वीक की जा सकती हैं। इंटीरियर में भी कुछ माइनर बदलाव की सम्भावना है।
यह भी देखिए: 190Km रेंज के साथ Ola ने लांच किया एक लाख से कम कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर