Honda जल्द लांच करेगी नई Activa 7G, जानिए लांच डेट व कीमत

Honda की एक्टिवा 7G

हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत में हौंडा मोटर के जपानीय मल्टीनेशनल कंपनी का एक हिस्सा है। यह कंपनी ढेर सालो से भारतीय स्कूटर मार्किट में अपना डोमैन्स बनाये राखी है। एक्टिवा जो अपनी रिलायबिलिटी,फ्यूल एफिशिएंसी, और यूजर-फ्रेंडली नेचर के लिए काफी मशहूर है,और इसके साथ ही इस सेगमेंट में लीडर है। हौंडा एक्टिवा 7G के साथ अपना क्राउन सँभालने का इरादा रखती है।

डिज़ाइन

हौंडा एक्टिवा 7G
हौंडा एक्टिवा 7G

एक्टिवा 7G के बारे में अभी तक कोई साफ़ जानकारी नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद है की यह स्कूटर पारिवारिक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन के साथ आएगा। इसके साथ ही एक्टिवा को फ्रेश दिखने के लिए कुछ छोटे बदलाव किये जा सकते है। सिग्नेचर शार्प लाइन और चउरवे को ज़यादा हाईलाइट किया जा सकता है, और हेडलाइट डिज़ाइन में भी अपग्रेड किया जा सकता है,जिसमे LEDs का इस्तेमाल हो सकता है बेहतर विजिबिलिटी के लिए। इसके साथ ही इसकी कम्फर्ट और मनुवेराबिलिटी पर ज़यादा ध्यान दिया जा सकता है।

फीचर

हौंडा एक्टिवा 7G
हौंडा एक्टिवा 7G

एक्टिवा 7G में पॉसिबिलिटी है की इसमें कई नए फीचर जोड़े जायेंगे ताकि यह कम्पटीशन में अपनी जगह बनाये रखे। एक्टिवा 7G में एक सेमि-डिजिटल या फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है,जो ट्रडिशन एनालॉग सेटअप को रेप्लस करेगा,जिससे राइडर को स्पीड,फ्यूल गेज, ट्रिप की जानकारी दिखने में मदद करता है। इसके साथ ही हायर वेरिएंट में LED हेडलाइट,USB चार्जिंग पोर्ट,और रिमोट लुक/अनलॉक फक्शन जैसे एक्स्ट्रा फीचर भी दिए जा सकते है।

परफॉरमेंस

एक्टिवा 7G का इंजन वही रहेगा जैसे पहले था, जो लगभग 109.51cc का है, जो सिंगल सिलिंडर और एयर कूल्ड है। यह इंजन जयादा पेट्रोल बचने में मदद करता है, इसलिए सिटी ट्रैफिक में भी स्मूथ चलता है। इसकी तो स्पीड करीब 80-85 किलोमीटर पैर घंटे रहेगी,और माइलेज भी काफी ाचा होने की उम्मीद है,हो सकता है की करंट एक्टिवा 6G से बेहतर हो। हो सकता है की हौंडा फ्यूल-इंजेक्टेड भी लांच करे जिससे गाड़ी का परफॉरमेंस और फ्यूल बचाने दोनों में बेहतर हो।

एक्टिवा 7Gविवरण
इंजनलगभग 109.51cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
अधिकतम स्पीड80-85 किलोमीटर प्रति घंटा
माइलेजउत्कृष्ट
तकनीकहौंडा फ्यूल-इंजेक्टेड भी लॉन्च हो सकता है

कीमत

हौंडा ने हमेशा अपनी एक्टिवा स्कूटर को आम लोगों के लिए एक्सेसिबल बनाये रखने की रणनीति को अपनाता है। एक्टिवा 7G भी वैसे ही होगी, जिसकी शुरुआत की कीमत लगभग ₹ 80,000 के अस्स पास होगी। इसके साथ ही इसकी कीमत बढ़ भी सकती है अलग वेरिएंट और जयादा फीचर होने कारण। जैसे की जो वेरिएंट जयादा फीचर देगा जैसे फुल्ली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर या LED हेडलाइट वाले होंगे, उसकी कीमत थोड़ा ज़यादा हो सकती है।

यह भी देखिए: महिंद्रा की नई BE 05 इलेक्ट्रिक SUV जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए फीचर

Leave a comment