Maruti Suzuki जल्द भारत में लांच करेगा अपनी 3 नई गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Maruti Suzuki की 3 नई गाड़ियां

मारुती सुजुकी, जो भारत में गाड़ियों के लिया काफी मशहूर है, मारुती सुजुकी अब एक बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। यह कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार के तरफ जा रही है और तीन ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) लांच कर रही है, जो भारतीय कार बाजार को बदल देंगे। चलो, इन तीनों नए कार के बारे में थोड़ा डिटेल में देखते हैं।

1. मारुती सुजुकी eVX

मारुती सुजुकी eVX
मारुती सुजुकी eVX

मारुती सुजुकी का eVX एक इलेक्ट्रिक SUV जो दिसंबर 2024 में लांच होने वाला है। इसका कांसेप्ट पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था, और उसके फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया था। ये SUV थोड़ा बड़ा है और मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसको बनाने के लिए सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर एक नया इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म का निर्माड़ किया है, जो एक पावरफुल और एफ्फिसिएंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

इस eVX में दो अलग अलग बैटरी पैक विकल्प दिए गए होंगे: एक 48 kWh और दूसरा 60 kWh बड़ा बैटरी पैक के साथ, आपको एक चार्ज पर लगभग 550 km तक की रेंज मिलेगी इसके साथ ही ये SUV गुजरात के सुजुकी प्लांट में बनाया जायेगा, और ये सिर्फ इंडिया के लिए नहीं, बल्कि जापान और यूरोप जैसे इंटरनेशनल मार्किट के लिए भी उपलब्ध होगा।

2. मारुती सुजुकी YMC MPV

मारुती सुजुकी YMC MPV
मारुती सुजुकी YMC MPV

eVX के लांच के बाद, मारुती सुजुकी का अगला इलेक्ट्रिक व्हीकल YMC होगा, जो एक MPV है, और इसका लांच सितम्बर 2026 में हो सकता है। YMC का मतलब है ‘यूथफुल मुलती-पर्पस कॉम्पैक्ट’, जो एक नया और वर्सटाइल MPV होगा। YMC का डिज़ाइन और फीचर eVX से इंस्पायर होंगे, क्यूंकि दोनों व्हीकल एक ही प्लेटफार्म और बहुत सारे कॉम्पोनेन्ट को शेयर करेंगे। इसका फोकस होगा कम्फर्टेबले और प्रैक्टिकल विकल्प प्रदान करना।

3. मारुती सुजुकी eWX बेस्ड EV

मारुती सुजुकी eWX बेस्ड EV
मारुती सुजुकी eWX बेस्ड EV

मारुती सुजुकी जो की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पर ही फोकस नहीं कर रहा है, बल्कि मास्स मार्किट में भी अपना एक जगह बनाना चाहता है। इसके लिए उन्होंने एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक हैचबैक का प्लान बनाया है, जो उनके खुद के K-EV प्लेटफार्म पर बेस होगा।

ये हैचबैक का डिज़ाइन और कांसेप्ट eWX से लिया गया है, जो की पहली बार 2023 जापान मोबिलिटी शो में दिखाया गया था। मारुती सुजुकी का मकसद है की ये हैचबैक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नया ट्रेंड सेट करे। यह इलेक्ट्रिक कार 2025 में लांच हो सकता है, eWX टाटा टिआगो EV जैसे एस्टाब्लिशड प्लेयर के साथ कम्पटीशन करेगा। मारुती सुजुकी का ब्रांड रिकग्निशन और अफ्फोर्डेबिलिटी का इमेज इस हैचबैक के सफलता में बहुत बड़ा रोले प्ले करेगा।

यह भी देखिए: 120Km रेंज के साथ AMO ने लांच की अपनी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment