Toyota भारत में जल्द लांच करेगी अपनी नई पावरफुल Raize SUV, मिलेगी तगड़ी पावर

टोयोटा की नई Raize

टोयोटा एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक जापानीज कंपनी है, जो की दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। भारतीय मार्किट में टोयोटा की Fortuner और Innova बहुत ही लोकप्रिय गाड़िया है। भारत के अंदर अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, टोयोटा कंपनी अब जल्द ही अपनी नई कार टोयोटा Raize को लांच करेगी। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Toyota Raize
Toyota Raize

टोयोटा की नई आने वाली Raize में आपको मॉडर्न और स्टाइलिश एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। ये कार असल में एक कॉम्पैक्ट SUV होगी, जो की स्लीक लाइन और अनोखी फ्रंट ग्रिल के साथ आएगी। इस कार में आपको दयामिक रोड प्रजेंस देखने को मिलेगी। इस कार को अर्बन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। टोयोटा अपनी की इस कार में आपको एस्थेटिक के साथ साथ फंक्शनलिटी पे भी पूरा ध्यान देगी।

Raize में आपको एंगुलर बम्पर कार्नर और टरपेजोडिअल लोअर ग्रिल देखने को मिलेगी, जो की इस कार में पावरफुल चौड़ा फ्रंट लुक देगी। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जायेगा। इसमें टोयोटा कंपनी हाई क्वालिटी मटेरियल का प्रयोग करेगी। Maize के अंदर आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मॉडर्न डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको बढ़िया लेग रूम और हेडरूम भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

Toyota Raize
Toyota Raize

टोयोटा की नई आने वाली Raize में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको 1.0 लीटर का टर्बो इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इसमें 97 bhp की पावर और 140 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 1.2 लीटर का गैसोलीन इंजन का विकल्प और देखने को मिल जायेगा। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड दी जाएगी।

क्या होगी कीमत

टोयोटा कंपनी हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस नई आने वाली Raize SUV के साथ भी ऐसा ही करने का सोचा है। इस कार की ऑफिसियल कीमत अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है

Leave a comment