बोहोत जल्द ₹10 लाख से कम कीमत पर आएंगे Tata की 3 नई गाड़ियां

₹10 लाख रुपए की कीमत के अंदर आएंगी टाटा की ये तीन नई गाड़िया

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में टाटा मोटर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों में अच्छी सेफ्टी देने के लिए पसंद की जाती है। टाटा मोटर भारत के अंदर आने वाले समय में जल्द ही अपनी कुछ नई गाड़ियों को लांच कर सकती है। सूत्रों की माने तो ये कार कंपनी अब एंट्री लेवल कार सेगमेंट में अपनी नई गाड़ियों को लांच कर वह अपनी मजूदगी बढ़ाएगी।

टाटा मोटर का प्लान है की ये कंपनी अपनी तीन नई गाड़ियों को लांच करे जिसमे टाटा पंच, टिआगो और टैगोर का अपडेटेड मॉडल शामिल है। एक अनुमान अनुसार इन तीनो गाड़ियों की कीमत मत्र ₹6 लाख रुपए से लेके ₹11 लाख रुपए के मध्य रहकी जाएगी। ये तीनो ही गाड़िया भारतीय मार्किट में बहुत पसंद की जाती है। और अब टाटा मोटर इन गाड़ियों को नया अपडेट देके इन्हे मार्किट में और भी ज्यादा कॉम्पिटिटिव बनाएगी। चलिए जानते है की क्यों होंगी ये तीन गाड़िया इतनी खास।

1. नई टाटा Punch

नई टाटा Punch
नई टाटा Punch

टाटा मोटर की Punch भारत के अंदर एक लोकप्रिय माइक्रो SUV है। ये कार अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए पसंद की जाती है। इस कार में आपको पेप्पी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। आने वाले समय में टाटा मोटर इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लांच कर सकती है। ये नया फेसलिफ्ट मॉडल टाटा Punch EV से प्रेरित हो सकता है। नए अपडेट के चलते इस कार में आपको नई LED DRLs और वर्टिकली लगाए गए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे।

2. नई टाटा Tiago

नई टाटा Tiago
नई टाटा Tiago

टाटा मोटर जल्द ही Tiago का भी फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लांच कर सकती है। नए अपडेट के चलते इस कार में नए बम्पर और नई हेडलाइट देखने को मिल सकती है। ये कार नए डिज़ाइन वाले एलाय व्हील के साथ आ सकती है। नई टाटा Tiago के डैशबोर्ड में पहले से भी बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल सकती है। ये कार USB टाइप C पोर्ट के साथ आएगी। सूत्रों के अनुसार इंजन और ट्रांसमिशन के विकल्पो में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

3. नई टाटा Tigor

नई टाटा Tigor
नई टाटा Tigor

टाटा की Tigor भारत में एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। आने वाले समय में इस कार को भी एक नया अपडेट दिया जा सकता है। ये कार भी टाटा की Tiago जैसे ही कुछ बदलाव के साथ देखने को मिल सकती है। इस कार में भी Tiago के तरह ही नए बम्पर, हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल सकते है। एक अनुमान अनुसार इस कार में नए रंगो के विकल्प भी जोड़े जा सकते है । सूत्रों के अनुसार इस कार के इंजन या ट्रांसमिशन सिस्टम में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

यह भी देखिए: नए साल घर लाएं पावरफुल क्रूज बाइक केवल ₹4,110 रुपए की EMI पर – Royal Enfield को देगी मात?

Leave a Comment