स्कोडा की चौथी जनरेशन Superb
स्कोडा ऑटो एक जानी मानी और लीडिंग Czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी को इनके इनोवेटिव डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। स्कोडा आज वोल्क्सवैगन ग्रुप का हिस्सा है। इस कंपनी ने अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई जनरेशन स्कोडा Superb को लांच करने का सोचा है। स्कोडा की Superb को भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत पसंद किया जाता है।
Superb एक प्रीमियम सेडान कार है जो इस कंपनी की तरफ से आती है। इस कार में आपको स्पेसियस और आधुनिक केबिन, आकर्षक डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। स्कोडा कंपनी अब जल्द ही भारत में Superb का चौथा जनरेशन मॉडल लाएगी। ये नया अपडेट इस फ्लैग्शिप सेडान कार को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाएगा। चलिए जानते है की क्यों होगी ये नई स्कोडा Superb भारत में इतनी खास।
MQB EVO प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी
स्कोडा की नई आने वाली Superb का डिज़ाइन आधुनिक होगा। इस कार में आपको स्कोडा की बटरफ्लाई ग्रिल देखने को मिल जाएगी। साथ ही ये कार स्लीक हेडलैंप के साथ आएगी। Superb में आपको चौड़े एयर वेंट बम्पर के निचे देखने को मिल जायेंगे। ये कार क्लीन और क्रिस्प लाइन के साथ आएगी। इस कार का रियर डिज़ाइन भी एक दम नया होगा जो इस कार को तीसरी जनरेशन Superb से अलग बनाएगा। स्कोडा की ये कार मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड के साथ आएगी।
इस कार में आपको 13 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 10 इंच का वर्चुअल कॉकपिट भी देखने को मिल जायेगा। स्कोडा की चौथी जनरेशन Superb MQB EVO प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। जिसके कारण अब ये कार पहले 43 mm ज्यादा लम्बी और 12 mm ज्यादा ऊँची होगी। लेकिन अब ये कार पहले से 15 mm कम चौड़ी होगी क्युकी इसकी चौड़ाई अब 1849 mm की होगी। इस कार में आपको 2841 mm का व्हीलबेस दिया जायेगा जो की मौजदा Superb जितना ही बड़ा है।
परफॉरमेंस और कीमत
पॉवरट्रेन की बात करि जाये तो नई आने वाली Superb विदेशी मार्किट में पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड वैरिएंट में आएगी लेकिन भारत के अंदर ये कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस कार में आपको 2 लीटर का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है।
ये इंजन 7 स्पीड के DSG गियरबॉक्स के साथ आएगा। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर से कोई भी जानकारी दी नहीं गई है। स्कोडा कंपनी शायद अपनी इस फ्लैगशिप सेडान को भारत में ही बनाएगी। स्कोडा कंपनी ने ये बात ऑफिसियल तौर से बताई है की वो अपनी नई जनरेशन Kodiaq को महाराष्ट्र प्लांट में बनाएगी जो की 2025 में लांच की जाएगी।
यह भी देखिए: तगड़ी माइलेज और पावर के साथ लांच होगी Kia की नई SUV, देगी Creta को कड़ी टक्कर