600Km रेंज के साथ जल्द लांच होगी MG की बिलकुल नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत भी होगी किफायती

MG Windsor EV

MG Motor इंडिया जो ब्रिटिश करमाकर का हिस्सा है जो की भारत में बहुत मशहूर हो रहा है। MG का ध्यान स्टाइल, टेक्नोलॉजी, और कस्टमर सटिस्फैक्शन पर है। कंपनी ने कुछ अच्छे व्हीकल लांच किये हैं। Windsor EV एक नया इलेक्ट्रिक SUV है जो MG की इलेक्ट्रिफिकेशन सफर में एक बड़ा कदम है। इसका मक़सद है की सस्टेनेबल और एडवांस्ड व्हीकल की बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके।

आकर्षक डिज़ाइन व फीचर

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV का डिज़ाइन मॉडर्न और स्टाइलिश दिया गया है जो सोफिस्टिकेशन और फंक्शनलिटी को मिक्स करता है। इसका कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर शेप सबको पसंद आता है। इसमें शार्प एज और स्मूथ, एयरोडायनामिक शेप दिया गया है जो देखने में अच्छा लगता है और चलने में भी मदद करता है। फ्रंट पे एक यूनिक राउंडेड LED हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है जिसके दोनों तरफ इल्लुमिनेटेड MG लोगो और स्लीक हॉरिजॉन्टल लाइट बार दी गयी है। यह लाइट अच्छी रौशनी देती हैं और एक मॉडर्न लुक भी बनाती हैं।

MG Windsor EV में काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं जो सेफ्टी और कम्फर्ट को इम्प्रूव करते हैं। इस गाडी में एक 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है जिससे एप और कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाती है। इसके साथ ही एक 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो रियल टाइम जानकारियाँ देता है ताकि ड्राइवर महत्वपूर्ण चीज़ें देख सकें बिना दिक्कत के।

अब बात अगर सेफ्टी फीचर की करे तो सेफ्टी भी Windsor EV में महत्वपूर्ण है। इस गाडी में एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया हैं जैसे अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और इमरजेंसी ब्रैकिंग। यह फीचर ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सेफ्टी को इम्प्रूव करते हैं और इसके साथ ही सफर को सेफ और बढ़िया बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV की परफॉरमेंस स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छी हैं और सिटी ड्राइविंग के साथ-साथ लम्बी ट्रिप के लिए भी सूटेबल हैं। इस गाडी में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है जो 136 हार्सपावर और 200 Nm का टार्क देती है। इससे कार की अक्सेलरेशन तेज़ी से होती है और हैंडलिंग स्मूथ रहती है। Windsor EV की टॉप स्पीड लगभग 110 km/h हो सकती है जो सिटी और हाईवे दोनों के लिए ठीक है और सेफ्टी स्टैण्डर्ड भी फॉलो करती है।

जानिए क्या है कीमत

MG Windsor EV की प्राइसिंग से लगता है की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अच्छी कीमत पर मिलेगी जो बजट में रहते हुए भी क्वालिटी और फीचर को कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेगी। इसकी एक्सपेक्टेड लांच कीमत लगभग ₹20 लाख से शुरू होगी और प्रीमियम वर्शन ₹25 लाख तक जा सकती हैं। ऐसे कीमत पर काफी लोग आकर्षित होंगे जो ट्रेडिशनल पेट्रोल-डीजल व्हीकल के जगह इलेक्ट्रिक कार देख रहे हैं।

Leave a comment