अब MG Gloster का नया फेसलिफ्ट मॉडल होगा जल्द लांच
MG मोटर जो की मोरिस गेराज का एक हिस्सा है अब भारत के कार मार्किट में अपना अच्छा नाम बना चुकी है। MG अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सही कीमत के लिए काफी मशहूर है और भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करती है। MG की फ्लैगशिप SUV Gloster, 2024 मॉडल में नए अपडेट के साथ आएगी जो लक्ज़री, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी का बढ़िया मिक्स देगी। तो चलिए जानते है MG Gloster 2024 में क्या क्या अपडेट देखने को मिलते है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
MG Gloster 2024 अपने मजबूत लुक को बरक़रार रखते हुए कुछ नए और मॉडर्न डिज़ाइन के अपडेट के साथ आ रही है। इस SUV का लुक काफी बोल्ड और पावरफुल देखने को मिल सकता है जिसमे बड़ी फ्रंट ग्रिल्ल मिलती है जो की MG का मशहूर बैज दिखाती है। साइड में पतले LED हेडलैंप दिए गए हैं जो डेटाइम रनिंग लाइट के साथ आती हैं जो इसके ओवरआल स्टाइल को और भी आकर्षित बनाते हैं।
अब इस गाड़ी में दिए गए फीचर की बात करते है तो MG Gloster 2024 में और भी एडवांस्ड फीचर देखने को मिलेंगे जो ड्राइविंग का मज़ा और भी बढ़ा देंगे। इस गाड़ी में एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया होगा जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है जिससे आप अपना स्मार्टफोन आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही गाडी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी होगी जो रियल-टाइम में गाड़ी के हेल्थ और राइड की डिटेल जैसी अपडेट देगी जो आप एक ख़ास मोबाइल एप के जरिये देख सकते हैं।
दमदार परफॉरमेंस
बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो MG Gloster 2024 का मुख्य ध्यान परफॉरमेंस पर है और इस गाड़ी में कुछ पावरफुल इंजन विकल्प दिए गए होंगे जो अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिए जाएंगे। इस SUV में शायद एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है जो की 215 bhp की ताक़त और लगभग 478.5 Nm का मज़बूत टार्क दे सकती है।
जानिए क्या होगी कीमत
अब बात अगर इसके कीमत की करे तो MG Gloster 2024 की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी इसकी लक्ज़री SUV मार्किट में पोजीशन को अच्छे से दिखाती है। इस गाड़ी की लांच कीमत लगभग ₹39.50 लाख से शुरू हो सकती है। Gloster उन खरीदारों को टारगेट कर रही है जो लक्ज़री और टेक्नोलॉजी के साथ साथ वैल्यू भी चाहते हैं। यह प्राइसिंग टोयोटा फोर्टनेर और स्कोडा Kodiaq जैसे राइवल कार के साथ अच्छी कम्पटीशन कर रही है और जो लोग प्रीमियम SUV एक्सपीरियंस चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा विकल्प है।
यह भी देखिए: जानिए नई महिंद्रा Scorpio Classis के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान