नई Maruti Suzuki XL7 होगी जल्द ही भारत में लॉन्च, जानिए क्या रहेगी कीमत

Maruti XL7

Maruti Suzuki जो की Suzuki मोटर कारपोरेशन का हिस्सा है भारत की कार मार्किट में काफी समय से छायी हुई है। यह कंपनी ऐसे गाड़ियां बनाती है जो रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और बजट-फ्रेंडली हैं। Maruti Suzuki हमेशा भारतीय लोगों की ज़रूरत को समझती है। XL7 एक मशहूर MPV है जो दिखाती है की Maruti Suzuki लोगो को प्रैक्टिकल और आरामदायक सफर देने का कितना ध्यान रखती है। चलिए देखते है Maruti XL7 में क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Maruti XL7
Maruti XL7

Maruti XL7 का डिज़ाइन आजकल का है और काफी मजबूत है जो इसे मॉडर्न और फंक्शनल बनाता है। इसकी लम्बाई लगभग 4,450 mm, चौड़ाई 1,775 mm और ऊंचाई 1,710 mm है जो पैसेंजर और सामान दोनों के लिए काफी जगह देती है। यह फॅमिली आउटिंग और लम्बी सफर के लिए बिलकुल सही है। गाडी में एक बड़ा फ्रंट ग्रिल्ल, स्लीक LED हेडलाइट और स्टाइलिश एलाय व्हील मिलते हैं जो इसकी मजबूत लुक को और भी बढ़ा देते हैं। इसकी लम्बी शेप सिर्फ हवा के साथ चलने में मदद नहीं करती बल्कि इसमें ज़्यादा स्पेस भी होता है जिससे आपको और आराम मिलता है।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Maruti XL7 में बहुत सारे नए फीचर देखने को मिल सकते हैं जो आपकी सुविधा और टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हैं। इसमें एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों से मिलता है। मतलब आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन या एंटरटेनमेंट का मज़ा ले सकते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

Maruti XL7
Maruti XL7

बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो नए Suzuki XL7 जो इंडोनेशिया में लांच हुआ है उसमे वही 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो भारत की XL6 में भी मिलता है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस गाडी में दो ट्रांसमिशन विकल्प दीये जा सकते है – एक 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एक 4-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन
पावर105 PS
टार्क138 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स / 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

जानिए क्या है कीमत

Maruti XL7 की कीमत इसे MPV सेगमेंट में एक मजबूत कॉम्पिटिटर बनाती है और उम्मीद है की इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹12 लाख से ₹13 लाख के बीच हो सकती है ।यह प्राइसिंग स्ट्रेटेजी उन फॅमिली ग्राहकों के लिए है जो अच्छी वैल्यू चाहते हैं बिना क्वालिटी या फीचर की कमी के। Maruti Suzuki की रिलायबिलिटी और लो मेंटेनेंस कॉस्ट की वजह से XL7 उन लोगों को पसंद आएगी जो एक डिपेंडेबल फॅमिली व्हीकल चाहते हैं।

Leave a comment