35Km/l की तगड़ी माइलेज के साथ Maruti लांच करेगा नई Swift CNG, जानिए क्या रहेगी कीमत

नई Maruti Swift CNG

Maruti Suzuki जो Suzuki मोटर कारपोरेशन का ही एक हिस्सा है जो की काफी समय से भारतीय कार मार्किट में छायी हुई है। ये कंपनी अपनी सस्ती, फ्यूल बचाने वाली और डिपेंडेबल गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है जो भारत के लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर बनायीं जाती हैं। अब Maruti Swift का एक नया CNG मॉडल आने वाला है जिसमे फैक्ट्री में ही CNG सिस्टम लगाके मिलेगा। ये Maruti का इको-फ्रेंडली गाड़ियां बनाने की तरफ एक महत्वपूर्ण स्टेप है। तो चलिए देखते है नई Maruti Swift CNG में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

नई Maruti Swift CNG
नई Maruti Swift CNG

बात अगर इस गाडी के डिज़ाइन की करे तो जो नई Maruti Swift CNG आने वाली है उसका डिज़ाइन अभी भी स्पोर्टी और यंग लुक वाला होगा जैसे Swift हमेशा से रही है। इस CNG मॉडल का साइज कॉम्पैक्ट और एयरोडायनामिक दिया गया होगा जो रोड पर देखने में स्टाइलिश लगेगा। इस गाडी में शार्प फ्रंट ग्रिल्ल और डायनामिक LED हेडलाइट दी गयी होंगी जो इस गाडी को मॉडर्न लुक देती हैं। Maruti Swift CNG की बॉडी डिज़ाइन न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि एयरोडायनामिक को भी इम्प्रूव करती है जिससे माइलेज बेहतर होता है। Swift CNG के अंदर आपको स्पेसियस और कम्फर्टेबल केबिन देखने को मिलेगा जिसमे हाई-क्वालिटी मटेरियल इस्तेमाल किये गए हैं ताकि आपका ड्राइव और भी अच्छा हो।

जो नई Swift CNG आने वाली है उसमे नए ज़माने के फीचर देखने को मिलेंगे जो ग्राहकों को पसंद आएंगे। इस गाडी का एक ख़ास फीचर होगा इजी-टू-यूज़ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा ताकि आप अपना फ़ोन आसानी से कनेक्ट कर सकें। इसके साथ-साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS विथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे ज़रूरी सेफ्टी फीचर दिए गए होंगे जो आप और आपके पैसेंजर की सेफ्टी को एन्सुरे करेंगे। कम्फर्ट के लिए आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीयलेस एंट्री और बहुत सारे स्टोरेज विकल्प भी मिलेंगे जो आपके सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बना देंगे।

दमदार परफॉरमेंस

नई Maruti Swift CNG
नई Maruti Swift CNG

अब बात अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो परफॉरमेंस के हिसाब से Maruti Swift CNG एफ्फिसिएंट और पावरफुल दोनों होगी जो उन लोगों के लिए बढ़िया है जो फ्यूल बचाना चाहते हैं। इस गाडी में नया 1.2-लीटर Z-Series, थ्री-सिलिंडर इंजन दिया गया होगा जो लगभग 70 bhp की पावर और 100 Nm का टार्क बनाएगा। इस कॉम्बिनेशन से आपको सिटी में स्मूथ ड्राइविंग मिलेगी और हाईवे पर भी अच्छा परफॉरमेंस देखने मिलेगा। फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो Swift CNG लगभग 24 km/kg का माइलेज दे सकती है जो इसे इस सेगमेंट में एक सस्ता और अच्छा विकल्प बनाता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.2-लीटर Z-Series, थ्री-सिलिंडर इंजन
पावर70 bhp
टॉर्क100 Nm
फ्यूल एफिशिएंसी24 km/kg

जानिए क्या है कीमत

प्राइसिंग के हिसाब से नई Maruti Swift CNG को ऐसे कीमत की रेंज में रखा जायेगा जो बहुत से खरीदारों को आकर्षित करे। बात कीमत की करे तो इस गाडी की शुरूआती कीमत लगभग ₹ 7.80 लाख के आस-पास हो सकती है जो इसे हैचबैक मार्किट में कॉम्पिटिटिव बनाता है खास कर जब CNG व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है। उम्मीद है की Maruti Suzuki Swift CNG को 12 सितम्बर 2024 को ऑफिशियली लांच करेगा और उससे पहले बुकिंग शुरू हो सकती हैं।

Leave a comment