जानिए किस दिन होगी मारुती सुजुकी की सबसे पहली इलेक्ट्रिक गाडी e Vitara भारत में लांच, कितनी रहेगी कीमत?

मारुती सुजुकी की इलेक्ट्रिक Vitara

मारुती सुजुकी जो दुनिया के बड़े कार कंपनी जो सुजुकी मोटर कारपोरेशन का एक हिस्सा है यह कंपनी भारतीय कार मार्किट में काफी मशहूर है। मारुती सुजुकी अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और बजट-फ्रेंडली कार के लिए मशहूर है और हमेशा से भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को ध्यान में रखता है। इलेक्ट्रिक Vitara जो एक नए इलेक्ट्रिक SUV है जो मारुती सुजुकी का एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

मारुती सुजुकी इलेक्ट्रिक Vitara
मारुती सुजुकी इलेक्ट्रिक Vitara

इलेक्ट्रिक Vitara अपने SUV की मजबूती को इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्मूथ डिज़ाइन के साथ बहुत अच्छी तरह मिक्स किया गया है। इस गाड़ी का बोल्ड लुक, बड़े टायर, लम्बा व्हीलबेस और मजबूत स्टान्स इसका अडवेंचरउस नेचर दिखाती है। नई मारुती सुजुकी e-Vitara की लम्बाई 4275 mm, चौड़ाई 1800 mm, और ऊंचाई 1635 mm तक देखने को मिल सकती है। इस गाड़ी का व्हीलबेस 2700 mm है जो इसको काफी स्टेबल बनाता है। इसके साथ ही गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है जो SUV को रफ़ टेर्रिन और अनइवन रोड पर आसानी से चलने में मदद करता है।

अब इस गाड़ी में दिए गए फीचर की बात करते है तो इलेक्ट्रिक Vitara में बहुत साड़ी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर दिए गए होंगे जो आपकी कन्वेनैंस और सेफ्टी को इम्प्रूव करेंगे। इस गाड़ी में एक हाई-रेसोलुशन फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इससे आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट करके नेविगेशन और एंटरटेनमेंट का मज़ा ले सकते हैं।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी इलेक्ट्रिक Vitara
मारुती सुजुकी इलेक्ट्रिक Vitara

बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो इलेक्ट्रिक Vitara दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी 49 kWh और 61 kWh इसके साथ ही कार यह 2WD और 4WD दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी। 49 kWh बैटरी वाला 2WD वैरिएंट 142 HP और 189 Nm टार्क उत्पन्न करेगा जबकि 61 kWh बैटरी वाला 2WD वैरिएंट 172 HP और 189 Nm टार्क देगा। इसके साथ ही 61 kWh बैटरी वाला 4WD वैरिएंट 181 HP और 300 Nm टार्क उत्पन्न करेगा। इस गाड़ी से आपको एक चार्ज पर लगभग 500 km की रेंज मिलने की उम्मीद है।

बैटरीवैरिएंटपावर टार्क
49 kWh2WD142 HP189 Nm
61 kWh2WD172 HP189 Nm
61 kWh4WD181 HP300 Nm

जाने कितनी हो सकती है कीमत

मारुती सुजुकी काफी मशहूर है अपनी सही कीमत पर अच्छी क्वालिटी देने के लिए। e-Vitara को भी इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अच्छी कीमत पे लांच किया जायेगा क्यूंकि भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।इसके साथ ही e Vitara की कीमत भारत में ₹20 लाख से ₹25 लाख के बीच होने की उम्मीद है। इस SUV का स्टाइलिश लुक, एडवांस्ड फीचर और अच्छी परफॉरमेंस उन ग्राहकों के लिए काफी बढ़िया होगी जो एक सस्टेनेबल और मॉडर्न कार चाहते हैं।

यह भी देखिए: Mahindra की जल्द लांच होगी नई इलेक्ट्रिक XUV 3XO, जानिए कब होगी लांच और क्या रहेगी कीमत

Leave a comment