अब Scorpio को मॉडिफाई करवाने का झंझट खतम, Mahindra ने लांच किआ नया Adventure वैरिएंट

Mahindra Scorpio N

Mahindra, एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो यूटिलिटी व्हीकल में अपनी पकड़ बनाये हुई है। Scorpio N, जो 2024 में लांच हुई, उसने अपने मजबूत डिज़ाइन, स्पेसियस इंटीरियर, और पावरफुल इंजन के कारन लोगो का ध्यान खिंचा। अब, एडवेंचर एडिशन के रूप में एक और बेहतर वर्शन मार्किट में आया है, जो खासकर उन लोगों के लिए है जो सड़क के उस पार एडवेंचर की खोज में निकलते हैं।

भारी डिज़ाइन

Mahindra Scorpio N Adventure Edition
Mahindra Scorpio N Adventure Edition

Mahindra Scorpio N एडवेंचर एडिशन की डिज़ाइन न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी ख़ास बनायीं गयी है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव नए मेटल बम्पर का है, जो पहाड़ी इलाकों में आसानी से चढ़ने-उतरने के लिए बेहतर एंगल देते हैं। फ्रंट बम्पर में टो बार, रिकवरी हुक, और हाई-लिफ्ट जैकिंग पॉइंट जैसे ज़रूरी उपकरण इंटेग्रटे किये गए हैं, जो ऑफ-रोड पर किसी भी इमरजेंसी के लिए मददगार साबित होते हैं। A-पिलर पर लगे ऑक्सिलियर्य लाइट कम रौशनी में बेहतर विजिबिलिटी देते हैं, और एक विंच भी हो सकता है, जो मुश्किल ऑब्स्टैले को पार करने में सहायता करता है।

सबसे एडवांस फीचर

Mahindra Scorpio N एडवेंचर एडिशन में वही प्रीमियम फीचर होंगे जो स्टैण्डर्ड मॉडल के टॉप वैरिएंट Z8 में मिलते हैं। इसमें आरामदायक केबिन, हाई-क्वालिटी उपहोल्स्टरी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, और सनरूफ जैसे सुविधाएं शामिल हैं। सेफ्टी फीचर में एयरबैग, ABS विथ EBD, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC) भी स्टैण्डर्ड के रूप में दिए जाएंगे।

कमाल की परफॉरमेंस

Mahindra Scorpio N एडवेंचर एडिशन में स्टैण्डर्ड मॉडल के जैसे ही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion डीजल इंजन होने की सम्भावना है, जो 200 हार्सपावर और 380 Nm टार्क के साथ मुश्किल रास्तों पर आसानी से चल सकता है। इसमें 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन और महिंद्रा की 4×4 ड्रिवेटराइन भी होगी, जिसमे लौ रेंज गियर रेश्यो है, जो ऑफ-रोड ड्राइविंग को और भी मज़बूत बनाता है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इसका टॉप स्पीड स्टैण्डर्ड मॉडल के बराबर (लगभग 160 kmph) रहेगा, क्यूंकि इसका मैन फोकस ऑफ़ -रोड परफॉरमेंस पर है, न की तेज़ गति पर। ऑफ-रोड इक्विपमेंट के एक्स्ट्रा वेट की वजह से इसकी फ्यूल एफिशिएंसी थोड़ी कम हो सकती है।

जानिए क्या होगी नई कीमत

Mahindra Scorpio N एडवेंचर एडिशन की ऑफिसियल कीमत अभी महिंद्रा ने रेवेअल नहीं की है, लेकिन इसमें जो एक्स्ट्रा ऑफ-रोड इक्विपमेंट और फीचर हैं, उनको देखते हुए इसका दाम स्टैण्डर्ड Scorpio N के टॉप वैरिएंट Z8 से करीब ₹ 1.5 लाख से ₹ 2.0 लाख ज़्यादा होने की सम्भावना है।

यह भी देखिए: MG ने भारत में लांच की दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए लम्बी रेंज व किफायती कीमत

Leave a Comment