Mahindra BE 05
Mahindra & Mahindra एक मशहूर भारतीय कार कंपनी है जो अपनी मजबूत और बढ़िया बिल्ड क्वालिटी वाली गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है। ये कंपनी अपनी गाड़ियों को टाइम के साथ अपडेट करती रहती है ताकि भारतीय लोगों की नए नए परेफरेंस को पूरा कर सके। ऑटो एक्सपो 2023 में Mahindra ने BE.05 नाम का एक इलेक्ट्रिक SUV कांसेप्ट दिखाया था जो कंपनी के फ्यूचर इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लान को दिखाता है। चलिए देखते है Mahindra BE 05 में क्या-क्या ख़ास फीचर हो सकते है।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर
Mahindra BE 05 का डिज़ाइन मॉडर्न और यूज़फूल फीचर से भरा हुआ है। इस गाडी की लम्बाई 4,370 mm चौड़ाई 1,900 mm और ऊंचाई 1,653 mm है। ये साइज इसे रोड पर मजबूत और इम्प्रेसिव बनाता है और अंदर भी अच्छा स्पेस देता है। SUV का शेप कूप जैसा है जिसमे एक रूफ स्पोइलर और एयरोडायनामिक लाइन दी गयी हैं जो इस गाडी को देखने में अच्छा बनाते हैं और साथ ही चलाने में भी मददगार हैं।
अब बात अगर इस गाडी के फीचर की करे तो Mahindra BE 05 में कई अच्छे फीचर दिए गए है जो ड्राइविंग को स्मूथ बनाते हैं। इसमें एक ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को मिलाएगा। इससे आप आसानी से नेविगेशन, ऑडियो और व्हीकल डायग्नोस्टिक देख सकते हैं। इसके साथ ही आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया होगा जो हर मौसम की कंडीशन में आपको कम्फर्ट प्रदान करेगा।
सेफ्टी के लिए इस गाडी में मल्टीप्ल एयरबैग, ABS विथ EBD और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं। SUV में ओवर-दा-एयर अपडेट भी होंगे जिससे व्हीकल का सॉफ्टवेयर बिना सर्विस विजिट के अपडेट होता रहेगा। उपहोल्स्टरी में सस्टेनेबल मटेरियल इस्तेमाल करने की भी बातें हैं जो इको-फ्रेंडली की डिमांड को ध्यान में रखती हैं।
दमदार परफॉरमेंस
अब बात अगर इस गाडके के परफॉरमेंस की करे तो Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक SUV नए INGLO प्लेटफार्म पर बनायीं गयी है और ये 2WD और 4WD दोनों वर्शन में देखने मिलेगी। 2WD वर्शन में Volkswagen का इलेक्ट्रिक मोटर रियर axle पर लगा हुआ होगा जो की 286 hp और 535 Nm टार्क उत्पन्न करेगा। इसके साथ ही 4WD वर्शन में फ्रंट axle पर एक मोटर दिया गया होगा जो 109 hp और 135 Nm टार्क उत्पन्न करेगा लेकिन कुल पावर कितनी होगी ये अभी तक पता नहीं चला है। BE.05 में 79 kWh की बैटरी होगी जो LFP सेल से बानी है और ये बैटरी 0 से 80 परसेंट तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी।
कीमत
बात अब अगर इस गाडी के कीमत की करे तो Mahindra BE 05 के भारतीय मार्किट में ₹17 लाख से ₹24 लाख तक की कीमत की रेंज में आने की उम्मीद है। ये कीमत BE 05 को इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में जैसे Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV के साथ तुलना करेगा। Mahindra चाहती है की वह खरीदारों को एक हाई-क्वालिटी और प्रीमियम एक्सपीरियंस दे और साथ ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम लोगों के लिए एक्सेसिबल भी बनाये।