Kia Syros होगी जल्द भारत में लांच
Kia, जो एक साउथ कोरियन कंपनी है और स्टाइलिश और फीचर-रिच कार के लिए काफी मशहूर है, अपनी भारतीय लाइनअप को Syros के साथ एक्सपैंड करने वाली है। यह कॉम्पैक्ट SUV भरता के बढ़ते SUV मार्किट को टारगेट करेगी और मॉडर्न डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, और प्रैक्टिकल फीचर का मिक्स देगी। Syros को Sonet और Seltos के बीच रखा गया है, और यह स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड कॉम्पैक्ट SUV चाहने वाले खरीदारों को आकर्षित कर सकती है। आईये और बारीक से जानते है Kia Syros के बारे में।
मिलेगा बढ़िया डिज़ाइन
अब बात अगर इस गाडी के डिज़ाइन की करे तो Kia Syros का डिज़ाइन बोल्ड और मॉडर्न दिया गया होगा, जो Kia की ग्लोबल डिज़ाइन स्टाइल के हिसाब से होगा। इस SUV में शार्प लाइन, एक अनोखे ग्रिल्ल, और LED लाइट होंगे जो इससे रोड पर एक मजबूत प्रजेंस देंगे। इस गाडी का ओवरआल लुक डायनामिक और यूथफुल होगा, जो अलग-अलग खरीदारों को आकर्षित करेगा।
मिलेंगे नए प्रीमियम फीचर
Kia Syros में बहुत सारे फीचर दिए गए होंगे जो इसे आकर्षित बनाएंगे। इस गाडी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिए गए होंगे। सेफ्टी की बात अगर करे तो सेफ्टी के लिए भी फीचर दिए गए होंगे, जैसे मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, और ट्रैक्शन कण्ट्रोल।
हाई परफॉरमेंस इंजन व बढ़िया माइलेज
अब बात अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की परफॉरमेंस की करे तो इस गाडी में एक पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी में दो इंजन विकल्प दिए गए है : 1.2 लीटर का नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन और 1.00 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन विकल्प देखने को मिल सकते है। पेट्रोल इंजन में 82 Bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस गाडी में ट्रांसमिशन की बात करे तो 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएगी, जिसमें काफी माइलेज भी मिलेगी।
मिलेगी किफायती कीमत पर
Kia Syros की कीमत बात करे तो भारत में यह Sonet से थोड़ी ज़्यादा और Seltos से थोड़ी कम हो सकती है, इससे यह मिड-साइज्ड SUV के लिए एक अच्छा विकल्प बनेगा। Kia अलग-अलग टाइप के वैरिएंट और फीचर पैक ऑफर करेगी, ताकि हर कस्टमर की ज़रुरत पूरी हो सके। अब बात अगर इस गाडी के शुरूआती कीमत की करे तो ₹ 12 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
यह भी देखिए: Honda ने इतनी सस्ती कीमत पर 350cc बाइक लांच कर Royal Enfield को दिए चौंका