Kia Clavis
Kia, एक साउथ कोरियन कंपनी है जो गाड़ियां बनाती है। इसने दुनिया भर में काफी जल्दी से अपनी पहचान बना ली है। स्टाइलिश डिज़ाइन, नए फीचर और सही दाम के लिए लोग इसे पसंद करते हैं। अब Kia एक नै गाडी Kia Clavis ला रही है जो एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है। यह गाडी दिखती है की Kia एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां बनाने में इंटरेस्टेड है। चलिए देखते है Kia Clavis में क्या होने वाला है ख़ास।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
Kia Clavis का डिज़ाइन मॉडर्न और बोल्ड दिया गया है जो इसे कॉम्पैक्ट SUVs में अलग बनाता है। इस गाडी का मजबूत लुक रोड पे इसकी प्रजेंस को और भी बढ़ाता है और यह बताता है की यह अर्बन एरिया में चलने के लिए काफी बढ़िया है। इस गाडी के बॉडी पैनल और कर्वे इसे एयरोडायनामिक बनाते हैं जिससे गाडी की परफॉरमेंस भी अच्छी होती है और लोगों को इसका डिज़ाइन भी पसंद आता है।
अब बात अगर इसके फीचर की करे तो Kia Clavis में कुछ एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो ड्राइव को और आसान और मज़ेदार बनाते हैं। Kia Clavis के अंदर एक डिजिटल स्क्रीन दी गयी होगी जो एक बड़ी 10.25 इंच टचस्क्रीन के साथ कनेक्टेड होगी। इस सेटअप से आपको नेविगेशन और फ़ोन कनेक्ट करने में आसानी होगी।
आप एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से अपने फ़ोन भी कनेक्ट कर सकते हैं ताकि ड्राइव करते वक़्त आपका फ़ोन आसानी से इस्तेमाल हो सके। अब बात अगर इस गाडी के सेफ्टी फीचर की करे तो सेफ्टी के लिए भी Clavis में अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जो आपकी ड्राइव को सेफ बनाते हैं।
दमदार परफॉरमेंस
Kia Clavis की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी होगी जिसमे मजबूत स्पेसिफिकेशन और एफ्फिसिएंट पॉवरट्रेन विकल्प देखने को मिलेंगे। ऐसा कह रहे हैं की इस गाडी में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया होगा जो लगभग 120 HP की पावर और 172 Nm टार्क दे सकता है। यह इंजन पावर और फ्यूल सेविंग का अच्छा कॉम्बिनेशन है चाहे आप सिटी में चलाएं या लम्बे सफर पर ले जाएँ। अब बात अगर इस Kia Clavis का टॉप स्पीड लगभग 170 kmph होने की सम्भावनाये हैं जो इसे सिटी और हाईवे दोनों जगह चलने के लिए अच्छा विकल्प बनाता है।
जानिए क्या है कीमत
Kia Clavis की कीमत कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में काफी अच्छी होने वाली है जिसमे इसके फीचर और परफॉरमेंस भी शामिल हैं। लांच के टाइम पर इसकी कीमत ₹6.00 लाख से ₹10.00 लाख के बीच हो सकती है। Clavis उन लोगों को पसंद आ सकती है जो क्वालिटी के साथ सही दाम भी चाहते हैं। असल कीमत वैरिएंट, फीचर, और लोकल टैक्स के हिसाब से थोड़ी बदल सकती है लेकिन यह अपने कॉम्पिटिटर के मुकाबले अच्छा डील दे सकती है।