Kia Carnival
Kia जो की किआ कारपोरेशन का एक हिस्सा है इस कंपनी ने भारतीय कार मार्किट में अच्छा नाम बना लिया है। Kia अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सही दाम के लिए जाना जाता है और लोग इसे पसंद करते हैं। Carnival जो की एक मशहूर MPV है जो दिखाता है की Kia वर्सटाइल और स्पेसियस व्हीकल देने के लिए कमिटेड है। चलिए देखते है इस गाडी में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने मिल सकता है।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर
आने वाला Kia Carnival का डिज़ाइन स्टाइलिश और प्रैक्टिकल दोनों होगा। यह उन लोगों के लिए होगा जो एक ऐसी गाडी चाहते हैं जो देखने में अच्छी हो और इस्तेमाल करने में भी यूज़फूल हो। इस गाडी की बॉडी में बोल्ड लाइन और एक मजबूत शेप होगी जो इसे ट्रेडिशनल मिनीवैन से अलग बनाएगी। फ्रंट में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल्ल रहेगी और स्लीक LED हेडलाइट देखने मिलेंगी जो देखने में भी अच्छा बनाएंगे और विजिबिलिटी को भी इम्प्रूव करेंगे।
आने वाला Kia Carnival में बहुत सारे एडवांस्ड फीचर दिए गए होंगे जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। सेफ्टी पे भी ध्यान दिया जायेगा और नए मॉडल में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रैकिंग जैसे फीचर दिए गए होंगे। टेक्नोलॉजी के लिए Carnival में एक सिंपल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया होगा जिसमे ड्यूल-स्क्रीन सेटअप का विकल्प भी हो सकता है जो नेविगेशन, कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट को आसान बना देगा।
दमदार परफॉरमेंस
अब बात अगर गाडी के परफॉरमेंस की करे तो हमें लगता है की Kia Carnival एक ही इंजन विकल्प के साथ आएगी जो आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ होगी। ग्लोबल मार्किट में इसमें 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो की 287 PS की पावर और इसके साथ ही 353 Nm का टार्क उत्पन्न होता है। और इसकेसाथ-साथ 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन देखने मिल सकता है जो की उम्मीद है की 242 PS की पावर और 367 Nm का टार्क देगा जिससे Carnival सिटी ट्रैफिक और हाईवे क्रुइसिंग दोनों को आसानी से हैंडल कर सकेगी।
जानिए क्या है कीमत
Kia का नाम है की वो अच्छी क्वालिटी के साथ सही कीमत ऑफर करती है। Carnival की कीमत भी अपने सेगमेंट में ठीक-ठाक होने की उम्मीद है जो फीचर और परफॉरमेंस के हिसाब से है। अब बात अगर इस गाडी की कीमत करे तो उम्मीद है की इसकी शुरूआती कीमत लगभग ₹ 40 लाख तक हो सकती है। इसकी स्पेसियसनेस, कम्फर्ट और वैल्यू फॉर मनी की वजह से यह MPV मार्किट में एक मजबूत कॉम्पिटिटर बन सकती है।