इस साल Kia भारत में लांच करेगा 4 नई पावरफुल व प्रीमियम गाड़ियां जो मिलेगी एक बढ़िया बजट के अंदर

कोरियाई ब्रांड किआ भारत में लांच करेगा अपनी चार नई गाड़ियां

Kia, जो भारत की कार मार्किट में एक मशहूर ब्रांड है जो की 2025 में अपनी नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) की एक ज़बरदस्त लाइन लेकर आ रही है। इन गाड़ियों का मक़सद है की हर तरह के ग्राहक की ज़रूरत को पूरा करें और भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल बढ़ाएं। तो चलिए उन Kia की नई गाड़ियों के बारे में और अच्छे से जानते हैं जो अभी से लोगो के बीच में बहुत चर्चा में हैं। किआ देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिन्होंने काफी कम समय में भारत में एक मजबूत मार्किट बना ली है। अब किआ अपनी चार और नई गाड़ियों के साथ इस मार्किट में और भी बढ़िया परफॉर्म करेगा व आपके लिए बहतरीन गाड़ियां बनाता रहेगा।

1. Kia Syros

Smart Charging 1
Kia Syros

Kia Syros भारत के लिए Kia की एक नयी और महत्वपूर्ण SUV होने वाली है। यह गाडी Sonet और Seltos के बीच की रेंज में आएगी। इस कॉम्पैक्ट SUV का डिज़ाइन नया देखने को मिल सकता है जो की Kia Soul से लिया गया होगा। इसका शेप बॉक्स जैसा दिया गया है और पिलर सीधे हैं। यह गाड़ी भारत में 2025 के शुरू में आने की उम्मीद है और इसका पेट्रोल मॉडल दिसंबर 2024 तक लांच हो सकता है। Syros में आपको अलग-अलग इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे सिंपल पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड मॉडल जो उन लोगो के लिए अच्छा है जो फ्लेक्सिबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी चाहते हैं।

2. Kia Seltos EV

Kia Syros EV
Kia Syros EV

कन्वेंशनल Syros के लांच के बाद Kia अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज को बढ़ाते हुए Seltos EV भी लांच करेगा। यह इलेक्ट्रिक मॉडल 2025 के बीच में मार्किट में आने की उम्मीद है। इस गाड़ी में 40 kWh से 50 kWh की बैटरी लगेगी जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 450 किलोमीटर तक चलने की रेंज देगी। यह बात भारतीय ग्रहको के लिए बहुत ज़रूरी है क्यूंकि वो ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चाहते हैं जो सिटी के साथ लम्बी दूरी के सफर के लिए भी सही रहे। लांच के बाद इस नई सेल्टोस इलेक्ट्रिक का मुकाबला आने वाली नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और टाटा हरियर इलेक्ट्रिक के साथ होगा।

3. Kia Carens फेसलिफ्ट

Kia Carens Facelift
Kia Carens Facelift

2025 में Kia Carens फेसलिफ्ट लांच होने वाली है जो इस मशहूर गाड़ी का एक नया और अपडेटेड वर्शन होगा जिसे लोग पहले ही बहुत पसंद करते हैं। यह फेसलिफ्ट शायद 2025 के शुरू में आ जाएगी और इसमें कुछ नई डिज़ाइन में बदलाव होंगे जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं। इसके आगे की तरफ नया ग्रिल्ल डिज़ाइन, नए LED हेडलैंप जो एक पतली लाइट बार से कनेक्टेड हैं और नया बम्पर देखने को मिल सकता है जो इस गाड़ी को और स्टाइलिश बनाएगा। बहार का लुक बदल जायेगा लेकिन अंदर भी कुछ छोटे-छोटे बदलाव देखने को मिलेंगे जो और अच्छा फील देंगे।

4. Kia इलेक्ट्रिक RV

Kia Electric RV
Kia Electric RV

Kia Electric RV में काफी अच्छे फीचर दिए गए होंगे जैसे स्पेसियस इंटीरियर और 450 km से ज़्यादा की ड्राइविंग रेंज एक बार चार्ज करने पर। ये व्हीकल उन लोगों ke लिए बढ़िया है जो रोज़ाना या दूर के सफर करते हैं बिना बार-बार बदलाव किये। इसमें एडवांस्ड बैटरी टेक्नोलॉजी दी गयी होगी जो कन्वेनैंस के साथ साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट कण्ट्रोल और स्पेसियस सीटिंग भी देगा।

Leave a comment