Honda ye S7 इलेक्ट्रिक SUV
Honda, जो की एक मशहूर ऑटोमोटिव कंपनी है, इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अच्छी प्रोग्रेस कर रही है। ये S7 इस कमिटमेंट का प्रूफ है, जो Honda की एंट्री है इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में। यह आल-इलेक्ट्रिक मॉडल परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी, और सस्टेनेबिलिटी को मिक्स करता है, और इको-कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है, आईये देखते है Honda के इस नए S7 में क्या-क्या ख़ास फीचर दिए जा सकते है।
आधुनिक डिज़ाइन
Honda ye S7 का डिज़ाइन मॉडर्न और एयरोडायनामिक दिया जा सकता है। इस गाडी की स्लिम शेप, शार्प लाइन, और अनोखे लाइट इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देने में मदद करते है। इस SUV का साइज और डिज़ाइन काफी अच्छा बैलेंस बनाते हैं, जो स्टाइल और प्रक्टिकलिटी दोनों को मिक्स करता है। इसके साथ ही इस गाडी के एयरोडायनामिक डिज़ाइन से इसकी रेंज और परफॉरमेंस में भी बेहतर होती है।
फीचर
Honda Ye S7 में एडवांस्ड फीचर दिए गए होंगे जो Honda के टेक्नोलॉजी के रेपुटेशन को दिखाते हैं। इस गाडी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया होगा जो कनेक्टिविटी, नेविगेशन, और एंटरटेनमेंट के विकल्प देगा। सेफ्टी और कन्वेनिएन्स के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिए गए होंगे। इंटीरियर में कम्फर्ट और स्पेस पर फोकस किया जायेगा। प्रीमियम मटेरियल और दोनों रो के लिए अच्छा लेगरूम केबिन को कम्फर्टेबल बनाएंगे। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग से ओवरआल अम्बिएंस भी बढ़िया होगा।
मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज
Honda ye S7 के परफॉरमेंस की बात अगर करे तो आने वाली Honda Ye S7 इलेक्ट्रिक कार में काफी बड़ी लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 500-900 किलोमीटर की लंबी रेंज दे सकेगा। इसके साथ ही इस गाडी में दो मोटर विकल्प दिए जा सकते है जिसमें सिंगल मदर के साथ 268 Bhp की पावर मिलेगी तो वही ड्यूल मोटर के साथ में 469 Bhp की पावर देखने को मिलेगी।
जानिए कितनी हो सकती है कीमत
Honda Ye S7 की प्राइसिंग उसकी मार्केट में पोजीशन के लिए महत्वपूर्ण है। अभी तक इस गाडी की कीमत की डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम SUV सेगमेंट में अच्छी कीमत पर आ सकती है। Honda की रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी भी कीमत को जस्टिफाई करने में मदद करेगी। फाइनल कीमत बैटरी कैपेसिटी, रेंज, फीचर, और मार्केट कंडीशन पर निर्भर करेगी।
यह भी देखिए: 102Km/kg माइलेज के साथ TVS Jupiter 125 CNG जल्द होगी भारत में लांच