दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बहुत बढ़ रहा है और इसके साथ ही Honda और Suzuki जैसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांड भी अब इस सेगमेंट में अपने स्कूटर लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि इसकी जानकारियाँ अभी थोड़ी लिमिटेड हैं लेकिन यहाँ पर कुछ डिटेल है जो हमें अब तक पता चला है इन आने वाले मॉडल के बारे में, तो चलिए जानते है इस आने वाले मॉडल के बारे में :
1. Honda Activa इलेक्ट्रिक
Honda Activa स्कूटर सेगमेंट में काफी समय से एक मशहूर नाम है और अब Honda Activa इलेक्ट्रिक के लांच से इसका मार्किट और भी मज़बूत होगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च 2025 में आने वाली है और अर्बन कम्यूटिंग का एक्सपीरियंस बदलने का प्लान है जिसमे परफॉरमेंस, कम्फर्ट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का बढ़िया मिक्स होगा। रिपोर्ट के मुताबिक़ इस स्कूटर में एक डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो यूजर एक्सपीरियंस को और भी बढ़िया बनाएगा जिसमे कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।
Activa इलेक्ट्रिक का एक सिंगल चार्ज में 280 km से ज़्यादा का रेंज मिलेगा जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ होती रेंज की टेंशन को दूर करेगा। इतनी अच्छी रेंज दिखाती है की Honda इसमें पावरफुल बैटरी सिस्टम लगने वाली है जिसमे शायद बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी भी हो जिससे लोग देसिगनटेड स्टेशन पर अपनी बैटरी आसानी से बदलाव कर सके।
2. Suzuki इलेक्ट्रिक
दूसरी तरफ Suzuki भी इलेक्ट्रिक मार्किट में पीछे नहीं है। कंपनी ने अन्नोउंस किया है की वह Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर लेट 2024 यानि दिसंबर तक लांच करेगी। यह स्कूटर मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन का सही कॉम्बिनेशन होगा और इसका लुक Burgman सीरीज जैसा ही होगा। इसमें 4kW का इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 90 km तक चल सकेगा जो रोज़ाना चलने के लिए बढ़िया है।
Burgman Electric में स्वप्पाब्ल बैटरी का फीचर होगा जो सिटी एरिया में काफी मदद करेगा जहां चार्जिंग पॉइंट ज़्यादा नहीं होते। इसके फीचर में डिजिटल मीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होगी जिससे राइड करते समय रियल-टाइम जानकारियाँ मिल सकेगी। इसके डिज़ाइन में LED लाइट भी होंगी जो रात के समय राइड को और सेफ बनाएगी।