भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई गाड़ियां – Force से लेकर Mahindra तक

चार आने वाली नई गाड़िया

भारतीय कार इंडस्ट्री एक एक्ससिटिंग सफर के लिए तैयार है क्यूंकि चार बेहद प्रतीक्षित गाड़ियों का जल्द ही लांच होने वाला है। ये गाड़ियां एक नए रूप में आएँगी पुरानी लीजेंड से लेकर एक बिलकुल नए चैलेंजर तक को टारगेट करेंगी। ये गाड़िया हर ड्राइवर और हर बजट के लिए कुछ ना कुछ नया है लाएंगी। चलिए हर एक गाडी के बारे में और डिटेल में देखते हैं और समझते हैं।

1. महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO XUV300 से काफी अलग है। यह कॉम्पैक्ट SUV अंदर और बाहर दोनों में एक नया डिज़ाइन लेकर आता है। बहार, इसने फ्रंट और रियर को नया लुक दिया है, जबकि अंदर को भी एक पूरा नया मेकओवर मिला है, जिसमें बेहतर क़्वालिटी के मटेरियल और एक नए लेआउट शामिल हैं। XUV 3XO में XUV300 जैसे ही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल, और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है।

2. नई Gen मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नई Gen मारुती सुजुकी स्विफ्ट
नई Gen मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी स्विफ्ट, भारत में एक प्रसिद्द कार है जो अपनी किमतदरता, विश्वासनीयता और मज़ेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। नए जनरेशन का स्विफ्ट इस विरासत को आगे बढ़ाने का वादा करता है, एक आइकोनिक हैचबैक पर ताज़ा नज़र डालने का। हालांकि, कुछ ख़ास जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक़, नए स्विफ्ट में बाहर का डिज़ाइन नए धारियां ले सकता है और शायद कुछ नए फीचर भी हो सकते हैं। स्विफ्ट का मूल उद्देश्य यह होगा की ड्राइविंग एक्सपीरियंस बरकरार रहे।

3. Jeep Wrangler फेसलिफ्ट

 Jeep Wrangler फेसलिफ्ट
Jeep Wrangler फेसलिफ्ट

Jeep Wrangler को ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए जाना जाता है और इसके साथ ही वह काफी मजबूत भी है। आने वाला फेसलिफ्ट इसमें थोड़ा सा मॉडर्न टच लाएगा लेकिन उसका मैं एसेंस वैसा ही रहेगा। कुछ छोटे डिज़ाइन में मद्लाव होंगे जो Wrangler की आइकोनिक लुक को और भी बेहतर बनाएंगे। ज़्यादा तर ध्यान दिया जायेगा कंटेम्पररी फीचर पर जैसे अपडेटेड लाइट और शायद केबिन लेआउट भी नया हो सकता है। Wrangler की लीजेंडरी ऑफ-रोड कपाबिलिटी और अडवेंचरउस स्पिरिट वैसी ही रहेगी।

4. 5-Door Force Gurkha

5-Door Force Gurkha
5-Door Force Gurkha

फोर्स मोटर अब Gurkha के नए 5-door वर्शन को लांच करने वाला है। ये वर्शन एडवेंचर लवर के लिए है जो ऑफ-रोड सफर करना चाहते हैं। इस गाड़ी में अब पैसेंजर को कार में बैठना और उतरना आसान होगा, इससे ये फैमिली के लिए भी अच्छा विकल्प बन जाता है। इस Gurkha में 7 लोगों को बिठाने की फैसिलिटी भी होगी, जो इसकी वेर्सटिलिटी को और भी बढ़ा देगी। टीज़र इमेज से पता चलता है की इसका इंटीरियर काफी मॉडर्न हो सकता है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होंगे।

यह भी देखिए: Bajaj इतनी सस्ती कीमत पर लांच करेगा Chetak का नया वैरिएंट, जानिए कीमत

Leave a comment