530Km रेंज के साथ भारत में लांच होगी सबसे सस्ती 7-सीटर इलेक्ट्रिक गाडी BYD eMAX 7

BYD eMAX 7

BYD एक चीनी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में बहुत मशहूर है। यह कंपनी अपनी नई टेक्नोलॉजी और एनवायरनमेंट को बचाने के लिए काम करती है। BYD की इलेक्ट्रिक कार और बस काफी लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही अब जो eMAX 7 आ रहा है वो एक बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है जो BYD की परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी और स्टाइल को दिखाता है। तो चलिए देखते है BYD eMAX 7 में क्या-क्या ख़ास देखने को मिल सकता है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

BYD eMAX 7
BYD eMAX 7

BYD eMAX 7 को ऐसे बनाया गया है की यह काम और स्टाइल दोनों को ध्यान में रखे साथ ही इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी हो। इसलिए यह इलेक्ट्रिक MPV सेगमेंट में एक ख़ास गाडी है। इसका शेप पुरानी e6 मॉडल जैसी है लेकिन इसमें कई नए डिज़ाइन बदलाव किये गए हैं। इसमें नए फ्रंट डिज़ाइन देखने को मिल सकते है जिसमे स्टाइलिश LED हेडलाइट और स्लीक ग्रिल्ल मिल सकते है जो इसे एक मॉडर्न और आकर्षक लुक देते हैं।

बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो फीचर के मामले में BYD eMAX 7 में बहुत सारे नए फीचर देखने को मिल सकते है जो ड्राइविंग को और भी अच्छा बनाते हैं। इसमें 12.8-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन मिलता है जो पैसेंजर को कनेक्टेड रखता है और उन्हें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से एंटरटेनमेंट देता है। इस गाडी में वायरलेस फ़ोन चार्जर मिलता है जो फ़ोन को बिना केबल के चार्ज कर सकता है। आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा सकता है जो तापमान को खुद सेट करता है और इसमें एक पैनोरमिक गिलास रूफ भी दी गयी है जो केबिन को खुला और स्पेसियस फील देता है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD eMAX 7
BYD eMAX 7

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो BYD MPV का ग्लोबल वर्शन दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आता है: एक 55.4 kWh और दूसरा 71.8 kWh। 55.4 kWh वाले पैक के साथ 163 PS की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है और 71.8 kWh वाले पैक के साथ 204 PS की मोटर मिलती है। इसकी NEDC (नई यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल) के मुताबिक़ यह गाडी एक बार चार्ज करने पर 530 km तक चल सकती है।

बैटरी क्षमता पावर रेंज
55.4 kWh163 PS530 km
71.8 kWh204 PS530 km

जानिए क्या है कीमत

BYD eMAX 7 की कीमत मार्किट में काफी अच्छी हो सकती है तो बात अब अगर इसकी कीमत की करे तो उम्मीद है की इसकी कीमत लगभग ₹30 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह इसे इलेक्ट्रिक MPV सेगमेंट में एक मजूत विकल्प बनाता है। इस कीमत से यह Toyota Innova Hycross जैसी मौजूदा गाड़ियों के साथ मुकाबला कर सकता है। यह उन परिवारों के लिए अच्छी है जो एक लक्ज़री और इको-फ्रेंडली गाडी ढून्ढ रहे हैं।

Leave a comment