जल्द भारत में लांच होगी BYD की नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 420Km की लम्बी रेंज और किफायती कीमत

BYD की Dolphin EV होगी ज़ल्द ही लांच

BYD ऑटो एक चीनी मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है जो की ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में काफी मशहूर है। यह इनोवेटिव डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के लिए जानी जाती है। BYD ने दुनिया के अलग-अलग ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काम किया है। Dolphin एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है जो की BYD की सस्टेनेबल मोबिलिटी और नए इनोवेशन को दिखाती है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

 BYD Dolphin EV
BYD Dolphin EV

आने वाली BYD Dolphin EV का डिज़ाइन बहुत नया और मॉडर्न देखने को मिलता है जिसे “ओसियन एस्थेटिक” कहा जाता है। इस गाड़ी में बढ़िया शेप दिए गए हैं। यह गाड़ी एक छोटी और स्टाइलिश हैचबैक जैसी है जो शहर के लिए एक दम बढ़िया है क्यूंकि यह चलाने में बहुत ही आसान है। इसके शार्प लाइन और आकर्षित फ्रंट डिज़ाइन से Dolphin सबका ध्यान खींचती है और यह हवा के साथ अच्छे से चलने में भी मदद करती है जिससे इसका परफॉरमेंस भी सुधर जाता है।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो BYD Dolphin EV में बहुत सारे फीचर दिए गए होंगे जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस और पैसेंजर के आराम को बेहतर बनाते हैं। इस गाड़ी में एक एडवांस्ड DiLink इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है जिससे ड्राइवर आसानी से नेविगेशन, एंटरटेनमेंट और व्हीकल सेटिंग को टचस्क्रीन से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसा स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी सपोर्ट करता है जिससे आप गाड़ी चलाते वक़्त भी कनेक्टेड रह सकते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

 BYD Dolphin EV
BYD Dolphin EV

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो BYD Dolphin EV में ख़ास परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर मिलती हैं। इस मोटर के दो पावर विकल्प मिलते हैं: पहला विकल्प 70 kW पावर और 180 Nm टार्क देता है और वही दूसरा विकल्प 130 kW पावर और 290 Nm टार्क प्रदान करता है। BYD Dolphin इलेक्ट्रिक कार की रेंज अलग मोटर के लिए 420 km और 401 km है। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में 10.9 सेकंड और 7.5 सेकंड लगाती है। साथ ही इस गाड़ी में 60kWh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी मिलती है जो बेहतर एयरोडायनामिक और सुरक्षा देती है। इस कार में 44.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है और 60kW पावर की फ़ास्ट चार्जिंग फैसिलिटी भी देखने को मिलती है।

विशेषतापहला विकल्पदूसरा विकल्प
मोटर पावर70 kW130 kW
टार्क180 Nm290 Nm
रेंज420 km401 km
0-100 kmph एक्सेलरेशन10.9 सेकंड7.5 सेकंड

जानिए क्या है कीमत

BYD Dolphin इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात अगर करे तो इसकी शुरूआती कीमत जो की ₹13.9 लाख के आस पास होने के उम्मीद है। यह कार एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक विकल्प है जो नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनायीं गयी है। अगर आप हायर फीचर और स्पेसिफिकेशन चाहते हैं तो BYD Dolphin EV का टॉप वैरिएंट जो की ₹16.3 लाख में मिल सकता है। इसकी कीमत रेंज इसे एक अच्छा विकल्प बनाता है उन लोगों के लिए जो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का सोच रहे हैं क्यूंकि यह स्टाइलिश, मॉडर्न डिज़ाइन और अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

यह भी देखिए: 230km की लम्बी रेंज के साथ अब नई MG कॉमेट इलेक्ट्रिक मिलेगी भारी डिस्काउंट पर

Leave a comment