नई Renault Duster होगी इतनी किफायती कीमत पर भारत में लांच, देगी माइल्ड-हाइब्रिड के साथ तगड़ी माइलेज

7-सीटर Duster SUV

Renault जो ग्लोबल कार कंपनी Renault का हिस्सा है इस कंपनी ने भारतीय कार मार्किट में अच्छा प्रोग्रेस किया है। Renault अपनी स्टाइलिश और फीचर-रिच कार के लिए काफी मशहूर है जो भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करती है। Duster एक मशहूर कॉम्पैक्ट SUV है। जिसका अब नया 7-सीटर Duster वर्शन आने वाला है जो बड़े परिवारों और ज़्यादा स्पेस चाहने वालों को आकर्षित करेगा। तो चलिए देखते है क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलेंगे इस नई गाडी में।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

7-सीटर Duster SUV
7-सीटर Duster SUV

आने वाली 7-सीटर Duster SUV जो बैस्टर के नाम से भी जाने जाती है इसका का डिज़ाइन रुग्गड़ और मॉडर्न हो सकता है। यह नया मॉडल पुराने Duster की स्टाइलिंग को ही रखेगा लेकिन थोड़ा लम्बा होगा ताकि तीसरी रो के सीट भी फिट हो सकें। इस SUV में एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल्ल और एक्सप्रेसिव LED हेडलाइट दी गयी होंगी जो इसकी रोड प्रजेंस को एनहान्स करेंगे। अंदर से व्हीकल को इतना स्पेस मिलेगा की 7 लोग बिना किसी कम्फर्ट के कोम्प्रोमाईज़ किये सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही स्पेसियस केबिन को क्वालिटी मटेरियल और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ फर्निश किया जायेगा जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएगा।

आने वाली 7-सीटर Duster SUV में बहुत सारे मॉडर्न फीचर देखने को मिलेंगे जो कम्फर्ट और सेफ्टी दोनों को ही बेहतर बनाएंगे। इस गाडी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट करेगा इससे मोबाइल कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। इसके साथ ही SUV में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर भी दिए गए होंगे जैसे मल्टीप्ल एयरबैग, ABS विथ EBD और स्टेबिलिटी कंट्रोल जो इस गाडी को फॅमिली के लिए एक रिलाएबल विकल्प बनाएंगे।

दमदार परफॉरमेंस

7-सीटर Duster SUV
7-सीटर Duster SUV

अब बात अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो ग्लोबल Duster लाइनअप में कई तरह के इंजन दिए गए हैं। एंट्री-लेवल 1.0L TCe 100 इंजन, जो पेट्रोल और LPG दोनों पे चल सकता है और जो की 100 PS तक की पावर देता है। इसके साथ ही Duster TCe 130 में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और यह 130 PS पावर उत्पन्न करता है। और 1.6L हाइब्रिड इंजन जो हाइब्रिड 140 वैरिएंट में दिया गया है जो की दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है और 140 PS तक की पावर देता है जो ज़्यादा फ्यूल-एफ्फिसिएंट है।

जानिए क्या है कीमत

आने वाली 7-seater Duster SUV की कीमत मार्किट में कॉम्पिटिटिव होने की उम्मीद है ताकि यह अलग-अलग खरीदारों को आकर्षित कर सके। जानकारियों के हिसाब से इसकी उम्मीद की गयी शुरूआती कीमत भरता में लगभग ₹16.3 लाख हो सकती है जो इसे एक अच्छा विकल्प बनाता है उन फैमिली के लिए जो ज़्यादा स्पेस और फीचर वाली SUV चाहते हैं। लांच के करीब यह व्हीकल ग्लोबली रेवेअल होने की उम्मीद है और मार्किट में 2024 के आखिर के आस-पास उपलब्ध हो सकती है।

Leave a comment