Tata की 4 नई SUVs
Tata मोटर एक बड़ी भारतीय कार कंपनी है जो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) को और बढ़ाने वाली है खासकर SUVs पे ध्यान दे रही है। कंपनी का टारगेट है की ज़्यादा से ज़्यादा लोग ईचओ-फ्रेंडली कार का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अब चार नए Tata इलेक्ट्रिक SUVs आने वाले हैं जो हर तरह के ग्राहकों की ज़रुरत को पूरा करेंगे। चलिए इन नए SUVs के डिटेल देखते हैं जो जल्दी भारतीय रोड पर आएंगे।
Tata Harrier EV
Tata Harrier EV भारतीय SUV मार्किट में बहुत धमाका करने वाली है और इसका 2025 के शुरुआत में लांच होने की उम्मीद है। ये इलेक्ट्रिक SUV नए Acti.ev प्लेटफार्म पर बनायीं जा रही है जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अच्छी परफॉरमेंस के फीचर के साथ आएगी। Harrier EV का एक ख़ास फीचर उसकी रेंज है, कंपनी कहती है की ये 500 किलोमीटर से ज़्यादा चलेगी जो EVs के रेंज एंग्जायटी को दूर करेगी। इस गाडी की बड़ी बैटरी और एडवांस्ड चार्जिंग विकल्पों के साथ गाडी को मेन्टेन करना बहुत आसान होगा।
Tata Safari EV
Tata Safari EV एक और बहुत ही इंतज़ार किया जा रहा मॉडल है Tata मोटर से जो मार्च 2025 के आस-पास लांच हो सकता है। ये इलेक्ट्रिक सफारी पुरानी Safari की पॉपुलैरिटी को आगे बढ़ाने वाली है और इलेक्ट्रिक कार के फायदे के साथ आएगी। ये एक सेवन-सीटर SUV होगी जो स्पेसियस और लक्ज़री फीचर के साथ होगी और फैमिली को टारगेट करेगी जो एक इको-फ्रेंडली गाडी चाहते हैं।
Tata Sierra EV
Tata Sierra भारत की कार मार्किट में एक स्पेशल लिगेसी रखती है और इसके साथ ही यह अपने अनोखे डिज़ाइन और मजबूती के लिए मशहूर है। आने वाली Tata Sierra EV इस लिगेसी को फिर से जीवित करेगी और ग्रीन फ्यूचर की तरफ बढ़ेगी। ये SUV सितम्बर 2026 तक लांच होने वाली है और एक प्रीमियम कार होगी जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पुरानी डिज़ाइन को मिलेगी।
Tata Avinya
Tata की कमिटमेंट इनोवेशन में Tata Avinya के साथ पूरी होती है जो फेब्रुअरी 2025 तक मार्किट में आएगी। ये एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV होगी जो प्रीमियम मोबिलिटी को नए लेवल पे ले जाएगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ। Avinya Tata के हाई-एन्ड EV मार्किट में एम्बिशन को दिखाता है एडवांस्ड फीचर और मॉडर्न लुक के साथ। Avinya में हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी दी गयी होंगी जो फ़ास्ट चार्जिंग और अच्छी रेंज प्रदान करेंगी।