हीरो की 4 नई बाइक
हीरो MotoCorp जो भारत में दो-पहिया गाड़ियों का एक मशहूर और भरोसेमंद नाम है जो हमेशा से नए इनोवेशन, स्टाइल और परफॉरमेंस में आगे रहा है। अब 2025 में यह कंपनी 4 नए मॉडल लांच करने वाली है जो बाइक शौक़ीन लोगों को बहुत पसंद आएंगे। नए मॉडल जैसे की हीरो Mavrick 440, हीरो XPulse 210,हीरो Xtreme 250R और हीरो Karizma XMR 250 सिर्फ नए डिज़ाइन नहीं बल्कि हीरो की क्वालिटी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के एक बेहतरीन उदाहरण होंगे। ये बाइक नए फीचर और शानदार परफॉरमेंस के साथ आएँगी है। हीरो अपने ग्राहकों की ज़रूरत और पसंद का पूरा ध्यान में रखती है ये नए आने वाले मॉडल इस कमिटमेंट को और भी मजबूत बनाएंगे।
1. 2025 हीरो Mavrick 440
हीरो MotoCorp ने EICMA 2024 इवेंट के दौरान अपनी अपडेटेड Mavrick 440 को दिखाया है। ये बाइक उम्मीद है की जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी Expo में लांच की जा सकती है। 2025 Mavrick 440 में पुराने मॉडल के मुकाबले में काफी नए अपडेट दिए गए हैं। इसके अलावा पुराने मॉडल का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हटा कर अब नए TFT कंसोल को लगाया गया है जो Harley-Davidson X440 से लिया गया है। नए Mavrick 440 का वजन 2 kg कम देखने को मिल सकता है और अब इसका कुल वजन189 kg मिलता है। इसके साथ अब बात अगर इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात अगर करे तो 2025 हीरो Mavrick 440 में 440cc एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही आएगी।
2. हीरो XPulse 210
Xpulse 210 को हीरो की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की गयी बाइक कहा जा सकता है। ये बाइक Xpulse 200 को रिप्लेस करेगी और अब इसके साथ बात अगर इस बाइक में मिलने वाले इंजन की करे तो इस बाइक में एक 210cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 24.6 bhp की पावर और 20.7 Nm का टार्क उत्पन्न करती है। ये इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। नए हीरो Xpulse 210 में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील दिए गए है जो ट्यूब टायर के साथ दिए गए हैं।
3. हीरो Xtreme 250R
हीरो की Xtreme 250R को EICMA 2024 में पहली बार दिखाया गया था। ये बाइक हीरो की 250cc स्ट्रीटफाइटर बाइक होगी, जो इस सेगमेंट में उनकी पहली बाइक है। अब बात इसमें मिलने वाले इंजन की बात करे तो इस बाइक में एक 250cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 30 bhp की पावर और 25 Nm का टार्क देता है। इसके साथ ही ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है जो बाइक को 0-60 km/h की स्पीड सिर्फ 3.25 सेकंड में प्राप्त करने में मदद करती है।
4. हीरो Karizma XMR 250
आखिर में हीरो की Karizma XMR 250 भारत में बाइकर के बीच काफी उत्तेजना बना रही है। Karizma अपने पुराने दौर के लिए जाने जाती है और स्पोर्ट बाइक के सेगमेंट में यह एक मशहूर बाइक है। इस बाइक के डिज़ाइन की बात अगर करे तो इसका डिज़ाइन पुराने मॉडल की खासियत को समझते हुए नए और मॉडर्न फीचर के साथ तैयार किया गया है। ये बाइक सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि चलाने में भी ज़बरदस्त परफॉरमेंस देने के लिए बनायीं गयी है।
यह भी देखिए: भारत में जल्द ही लांच होंगी मारुती सुजुकी की 3 नई गाड़ियां – जानिए कब तक होंगी लांच