अब Maruti Suzuki जल्द लांच करेगा अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Maruti Suzuki की तीन नयी SUVs

Maruti Suzuki, जो भारत की सबसे बड़ी कारमेकर है, यह कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो को बढ़ने के लिए तैयार है और इसके साथ ही यह तीन नए EV मॉडल लांच करने वाली है। यह आने वाले EVs ब्रांड की सस्टेनेबल मोबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दिखती हैं और ज़्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचने का इसका इरादा है। चलिए, इन तीन जल्द ही आने वाले मॉडल के लांच की डिटेल को और बारीक में समझते हैं:

1. Maruti Suzuki eVX

Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki eVX

Maruti Suzuki eVX, जो की ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गयी थी, यह एक छोटी इलेक्ट्रिक SUV है जो स्टाइल, काम में आने वाली चीज़ें, और फ्यूल बचाने वाली टेक्नोलॉजी का अच्छा मिक्स है। इस गाडी को Suzuki के ग्लोबल-C प्लेटफार्म पर बनाया जायेगा, जो की वही प्लेटफार्म है जो मारुती सुजुकी Fronx को भी सपोर्ट करता है। यह प्लेटफार्म इसलिए ख़ास है क्यूंकि इसमें इलेक्ट्रिक इंजन फिट करने की फ्लेक्सिबिलिटी है, जिससे गाडी के अंदर काफी जगह और कम्फर्ट मिलता है।

eVX में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ी बैटरी लगने की उम्मीद है जो इस गाडी को एक अच्छी ड्राइविंग रेंज देगी। मारुती सुजुकी ने अब तक एक्सएक्ट डिटेल नहीं बताई हैं लेकिन उम्मीद है की यह SUV एक बार चार्ज करने पर 400 km से ज़्यादा चल सकती है। इसका डिज़ाइन मॉडर्न दिया गया होगा और अच्छे से चलने के लिए इसकी शेप पर भी ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही इस SUV में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे।

2. Maruti Suzuki YMC MPV

Maruti Suzuki YMC MPV
Maruti Suzuki YMC MPV

Maruti Suzuki YMC जो एक नए इलेक्ट्रिक MPV का कोडनाम है यह एक बड़ी और काम की गाडी होने वाली है खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी फॅमिली या ज़्यादा लोगों के साथ सफर करते हैं। इस गाडी को Suzuki के लैंडरेस प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा जो सभी पैसेंजर के लिए अच्छी जगह और कम्फर्ट देगा। इलेक्ट्रिक इंजन होने की वजह से यह गाडी चलाने में बहुत आरामदायक और शांत होगी, जो लम्बे सफर के लिए बहुत ही सही विकल्प बनेगी।

3. Maruti Suzuki eWX-Based EV

Maruti Suzuki eWX-Based EV
Maruti Suzuki eWX-Based EV

Maruti Suzuki एक नए कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर पर काम कर रहा है जो eWX प्लेटफार्म पर बेस्ड होगा। यह प्लेटफार्म Suzuki और Toyota की कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए इस्तेमाल होगा। इस क्रॉसओवर का डिज़ाइन स्टाइलिश और प्रैक्टिकल होगा जो शहर में चलाने और छोटी दुरी के सफर के लिए बढ़िया रहेगा। इस गाडी का साइज छोटा होगा और एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आएगी जो ज़्यादा लोगों को पसंद आएगी। eWX-बेस्ड EV eVX से सस्ता होगा जिससे यह उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प बनेगा जो छोटी इलेक्ट्रिक SUV ढूंढ रहे हैं। यह गाडी टाटा नेक्सॉन EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसे कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से कम्पटीशन करेगी।

Leave a comment