भारतीय मार्केट में Kia लांच करेगा अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो मिलेंगी सबसे ज्यादा पावर के साथ

Kia की जल्द लांच होंगी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

जब ऑटोमोटिव इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) की तरफ जा बढ़ रही है Kia इस बदलाव में काफी आगे बढ़ने वाली है। 2025 में Kia तीन ख़ास मॉडल लांच करने वाली है: Kia Carens EV, Kia Sonet EV, और बहुत ही इंतज़ार की गयी EV6 फेसलिफ्ट। यह तीनो गाड़ियां अलग-अलग सेगमेंट और कीमत की रेंज में आएँगी जो दिखाता है की Kia हर तरह के ड्राइवर के लिए विकल्प देने में कितनी सीरियस है चाहे वो बजट में हो या हाई-एन्ड परफॉरमेंस और लक्ज़री चाहने वाले हो। इस लेख में हम इन आने वाले EVs के बारे में समझेंगे जो इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में ख़ास नज़र आती हैं।

1. Kia Carens EV

Kia Carens EV
Kia Carens EV

Kia उम्मीद है की Carens EV को जल्द ही लांच करने वाली है। ये गाड़ी पेट्रोल या डीजल वाले वर्शन से ज़्यादा टेक्नोलॉजी से भरी हुई होगी जो इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट की बढ़ती डिमांड को पूरा करेगी। इलेक्ट्रिक Carens का बाहर का डिज़ाइन अलग दिया गया होगा जो इसकी इलेक्ट्रिक नेचर को दिखायेगा। इस गाड़ी की पूरी स्पेसिफिकेशन अभी तक नहीं आयी हैं लेकिन उम्मीद है की एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 450 km से ज़्यादा हो सकती है। इस गाड़ी में नए फीचर और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी भी देखने मिल जाएगी जो की ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

2. Kia Sonet EV

Kia Sonet EV
Kia Sonet EV

Kia Sonet EV कॉम्पैक्ट SUVs के ट्रेंड को फॉलो करती है जो की स्पोर्टी डिज़ाइन और इलेक्ट्रिक एफिशिएंसी को मिलाता है। यह उम्मीद है की यह गाड़ी 2025 के शुरूआत में ही लांच हो सकती है। Sonet EV उन लोगों को काफी पसंद आएगी जो शहर में रहते हैं या एडवेंचर पसंद करते हैं और जो स्टाइलिश और काम का व्हीकल चाहते हैं। इस गाड़ी की कीमत भी आपको बजट फ्रेंडली देखने को मिलेगी जो पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा। यह उन लोगों के लिए भी बढ़िया है जो बिना ज़्यादा पैसे खर्च किये इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शामिल होना चाहते हैं।

3. Kia EV6 फेसलिफ्ट

Kia EV6 फेसलिफ्ट
Kia EV6 फेसलिफ्ट

नए Kia EV6 इस साल लांच हुई है। इस गाड़ी में बाहर और अंदर दोनों में काफी बदलाव किये गए हैं और एक नई बैटरी पैक भी लगी हुई है। इस गाड़ी के अंदर अब एक नया कुर्वेद पैनोरमिक स्क्रीन मिलती है जिसमे 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन मिलता है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन भी बदला गया है और इसके साथ ही एक फिंगरप्रिंट रीडर भी ऐड किया गया है जो काफी कनविनिएंट है। EV6 को भारत में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है इसलिए यह उम्मीद किया जा रहा है की यह नए वर्शन भी काफी मशहूर होगा। बात अब अगर इस गाड़ी के लांच की करे तो उम्मीद है की यह वर्शन 2025 में लांच हो सकता है।

यह भी देखिए: भारत में जल्द ही होंगी 4 नई MG कार, देखिए कौनसी रहेगी आपके लिए बढ़िया

Leave a comment