KTM जल्द लांच करेगा अपनी नई 390cc वाली एडवेंचर बाइक, जानिए लांच डेट व क्या रहेगी नई कीमत

2025 KTM 390 एडवेंचर बाइक

KTM एक मशहूर ऑस्ट्रिया मोटरसाइकिल कंपनी है जो दुनिया भर के बाइक मार्किट में काफी मजबूत है। KTM की बाइक हाई-परफॉरमेंस और नए आईडिया के लिए काफी मशहूर हैं जो राइडर को एक ज़बरदस्त राइडिंग का मज़ा देती हैं। उनका 390 मॉडल जो बहुत मशहूर स्पोर्ट बाइक है 2025 में नए अपडेट के साथ आ रहा है। इस बाइक में स्टाइल, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन मिलेगा। चलिए देखते है 2025 KTM 390 में क्या नए अपडेट देखने को मिल सकते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

2025 KTM 390
2025 KTM 390

2025 KTM 390 का डिज़ाइन बहुत ही एग्रेसिव और मजबूत है जो KTM की एडवेंचर बाइक के स्टाइल से मैच करता है। इस बाइक में बोल्ड वर्टीकल LED हेडलैंप दिए गए हैं जो रात में अच्छी विजिबिलिटी देते हैं और बाइक को एक अलग लुक देते हैं। फ्रंट फायरिंग स्लीक और स्टाइलिश मिलती है और लम्बे सफर के वक़्त राइडर को हवा से बचने में मदद करती है तो यह सिर्फ देखने में ही अच्छी नहीं काम भी करती है।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो आने वाली KTM 390 में बहुत एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग का मज़ा और बढ़ाते हैं। सबसे ख़ास चीज़ इसका 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले है जिसमे आप अपने हिसाब से स्पीड डायल का साइज बदल सकते हो और इससे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही इस डिस्प्ले से आप अपना स्मार्टफोन भी आसानी से कनेक्ट कर सकते है जो आपको राइड के दौरान कनेक्टेड और अपडेटेड रखता है।

दमदार परफॉरमेंस

बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो 2025 KTM 390 का परफॉरमेंस बहुत ही धमाकेदार होगा। इस बाइक में नया 399cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया होगा जो की 45.3 hp और 39 Nm टार्क देगा। इसका मतलब है की बाइक का पिकउप और रिस्पांस लाजवाब होगा चाहे आप शहर में राइड कर रहे हो या एडवेंचर पर निकले हो। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जिसमे स्लिप और असिस्ट क्लच भी होगा जो गियर शिफ्ट करते वक़्त हैंडलिंग और कम्फर्ट को और भी आसान बना देगा।

विशेषताविवरण
इंजन399cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन
पावर45.3 hp
टार्क39 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स

जानिए क्या है कीमत

तो अंत में अब बात करते है की क्या होगी इस गाडी की कीमत 2025 KTM 390 की कीमत के बारे में लगभग कहा जा रहा है की यह एडवेंचर मोटरसाइकिल के बीच वाले रेंज में होगी। पूरी कीमत अभी तक नहीं बताई गयी है पर ऐसी उम्मीद है की भारत में इसकी शुरूआती कीमत ₹2.6 लाख तक हो सकती है। यह कीमत बाइक के एडवांस्ड फीचर और शानदार परफॉरमेंस को जस्टिफाई करती है।

Leave a comment