2025 Kia Sportage होगी जल्द ही भारत में लांच, मिलेगा नया हाइब्रिड इंजन
Kia एक मशहूर साउथ कोरियन कार कंपनी है जो दुनिया भर में काफी मशहूर है। यह कंपनी अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, और अफोर्डेबल कीमत के लिए जानी जाती है और Kia हमेशा से ऐसे कार बनाती आ रही है जो हर तरह के लोगों के लिए फिट होती हैं। 2025 Kia Sportage जो की इस मशहूर SUV का नया वर्शन है Kia के इनोवेशन और डिज़ाइन में कमिटमेंट को दिखाती है। चलिए जानते है इस आने वाली कार में आपको क्या-क्या नया देखने को मिल सकता है।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर
डिज़ाइन की बात करे तो 2025 Kia Sportage का डिज़ाइन इतना आकर्षित दिया गया है की पहली नज़र में ही सबका ध्यान अपने ऊपर खींच लेता है। इस गाड़ी का बहार का लुक स्मूथ लाइन और कर्व का मिक्स के साथ मिलता है जो की एक बोल्ड और मॉडर्न डिज़ाइन दिखाता है। इस कार का स्टान्स और ज़्यादा एग्रेसिव लगता है खास कर LED लाइटिंग के साथ जो Sportage को एक अलग पहचान देता है।
इसमें दिए जाने वाले फीचर की अगर बात करे तो इस कार में बहुत सारे फीचर देखने को मिल सकते है जो लोगो के आराम और सेफ्टी का ध्यान राख्नेगे। Sportage के नए केबिन में आपको कुछ नए पर्सनल टच वाले थीम देखने मिलेंगे जैसे एक नयी हेड-अप डिस्प्ले स्क्रीन और और भी शार्प AC वेंट। इसके साथ ही इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए इसमें ग्रिप डिटेक्शन सिस्टम देखने को मिलता है जो स्टीयरिंग पर वाइब्रेशन अलर्ट भेजता है और ड्राइवर की नज़र रखने के लिए कैमरा मिलता है और इसके साथ ही इस कार में एडवांस्ड ADAS सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल सकते है।
मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस
बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो Sportage का बेस मॉडल अब भी 2.0L इंजन के साथ आता है जो 144 hp की पावर देता है। अगर आपको और ज़्यादा पावर चाहिए तो 1.6L टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है जो 177 hp की पावर देता है और अब एक नए 8-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके साथ ही हाइब्रिड वैरिएंट में भी थोड़ा सुधार देखने को मिल सकते है – इसमें वही 177 hp वाला 1.6L टर्बो इंजन देखने को मिलता जिसमे एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो ज्यादा 64 hp की पावर को जोड़ती है।
जाने कितनी हो सकती है कीमत
Kia का नाम काफी मशहूर है की वो अच्छी क्वालिटी देने के साथ ही साथ रिज़नेबल कीमत रखती है। इसके साथ ही 2025 Sportage भी अपने सेगमेंट में किफायती कीमत पे आएगी क्यूंकि इस गाड़ी में बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं और अच्छी परफॉरमेंस मिलती है। इस SUV का स्टाइलिश डिज़ाइन, प्रैक्टिकल फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस इसे कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में एक मजबूत विकल्प बनाते है।
यह भी देखिए: मत्र ₹5,673 रुपए की आसान EMI पे घर ले जाएँ नई पावरफुल Triumph Scrambler 400 X बाइक, जानिए पूरा प्लान