Tata Motor अब लांच करेगा दो बिलकुल नई गाड़ियां जिनमे मिलेगी एडवांस टेक और ज्यादा फीचर

Table of Contents

Tata की 2 नई SUVs

Tata मोटर लिमिटेड जो Tata ग्रुप का एक हिस्सा है जो की भरता की सबसे बड़ी और पुरानी कार कंपनी में से एक है। कंपनी को रिलाएबल व्हीकल बनाने के लिए जाना जाता है जो अलग-अलग लोगों की ज़रुरत को पूरा करते हैं। अब Tata मोटर इनोवेशन को एम्ब्रॉस करते हुए सस्टेनेबिलिटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) पर फोकस कर रही है लेकिन इसके साथ ही ट्रेडिशनल व्हीकल में भी मजबूत प्रजेंस बनायी हुई है। कंपनी अपनी SUV लाइनअप को एक्सपैंड करने के लिए दो महत्वपूर्ण मॉडल लांच करने वाली है: Tata Curvv ICE और Tata Nexon CNG। चलिए देखते है इन आने वाली SUVs में क्या-क्या नए फीचर दिए गए है।

Tata Curvv ICE

Tata Curvv ICE
Tata Curvv ICE

Tata Curvv ICE 2 सितम्बर 2024 को लांच हो सकता है और यह एक स्टाइलिश SUV है जो कूप जैसा दिखेगा। इस SUV का डिज़ाइन SUV की यूटिलिटी और कूप की स्लीक लुक को मिक्स करता है जिससे यह प्रीमियम और देखने में अच्छा लगता है। Curvv अलग-अलग वैरिएंट में देखने मिलेगा जिससे ग्राहकों को अपने हिसाब से विकल्प मिलेंगे।

Tata Curvv ICE में एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आएगा। इसका कॉकपिट ड्राइवर के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसमे पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट स्टोरेज विकल्प दिए गए होंगे। कार में मॉडर्न सेफ्टी फीचर भी दिए गए होंगे जैसे सिक्स एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जो ड्राइविंग को कम्फर्टेबले और सिक्योर बनाएंगे।

Tata Curvv ICE का इंटीरियर हाई-क्वालिटी मटेरियल से बना हुआ होगा और सीटिंग भी स्पेसियस दी गयी होगी जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। इस गगाड़ी के एक्सटेरियर में नए फीचर दिए गए होंगे जैसे LED लाइट जो वेलकम और गुडबाय एनीमेशन के साथ आएँगी। यह SUV मार्किट में एक स्टैंडआउट मॉडल बनने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका स्टाइलिश लुक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी Tata Curvv ICE को उन लोगों के लिए अपीलिंग बनाता है जो अनोखे और मॉडर्न व्हीकल चाहते हैं।

Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG
Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG जल्दी लांच होने वाली है September 2024 के सेकंड हाफ में। यह कार Tata Motor की इको-फ्रेंडली लाइन-उप को बढ़ावा देने के लिए है। Nexon CNG ज़्यादा सस्टेनेबल और क्लीनर राइड देगी और अपनी पुरानी पेट्रोल और डीजल वर्शन की तरह अच्छी पर्फॉर्मन्स भी रखते हुए चलेगी।

Nexon CNG के इंटीरियर में आपको पुराने मॉडल की तरह अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे। इस गाडी में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी भी मिलेगी जैसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टाइलिश डैशबोर्ड एक्सेंट और कम्फर्टेबले सीट जो लम्बी ड्राइव के लिए काफी बढ़िया हैं। Tata सेफ्टी पे भी ध्यान देती है और इसके साथ ही Nexon CNG में भी सेफ्टी फीचर दिए गए होंगे जैसे मल्टीप्ल एयरबैग, ABS, और रियर पार्किंग सेंसर।

Leave a comment