महिंद्रा की 2 नई SUVs होंगी इस 24 नवंबर को लांच
महिंद्रा ऑटोमोटिव अपनी इलेक्ट्रिक SUVs जो की XEV 9E और BE 6E है उन्हें 26 नवंबर 2024 को लांच करने वाली है जो भारतीय EV मार्किट में अच्छा धमाका करेंगी। इन्हे पहले BE.05 और XUV.e9 के नाम से जाना जाता था। इन EV का डिज़ाइन बिलकुल फ्यूचरिस्टिक देखने को मिलता है और यह दोनों ही नई INGLO प्लेटफार्म पे बनाई जाएँगी जो अलग-अलग बैटरी विकल्प और एडवांस्ड फीचर के साथ आएँगी। दोनों मॉडल को इम्प्रेससिव रेंज, दमदार परफॉरमेंस और सेफ्टी फीचर मिलेंगे जो इन्हे मार्किट में दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल के मुकाबले में कॉम्पिटिटिव बनाएंगे। तो चलिए अब जानते है इन आने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में।
महिंद्रा की BE 6E
बात अब अगर BE 6E की करे तो BE 6E को एक स्पोर्टी विकल्प के रूप में डिज़ाइन किया गया है। BE 6E का डिज़ाइन शार्प देखने को मिल सकता है जिसमे पॉइंटेड बोनट, C-शेप्ड LED DRLs और स्लिम बम्पर दिया गया है। इस नई मॉडल में नया लोगो देखने को मिलेगा और उनका डिज़ाइन एक्सिस्टिंग महिंद्रा व्हीकल से ज़्यादा एग्रेसिव होगा। इसके साथ ही इस SUVs में दो बैटरी विकल्प मिलने की उम्मीद है जो 500 km तक की रेंज दे सकती हैं। 6E के लिए ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई होंगी। BE 6E को महिंद्रा के नई INGLO आर्किटेक्चर पर बनाया जायेगा। यह प्लेटफार्म अलग-अलग साइज और मॉडल को सपोर्ट करता है और भारतीय ड्राइविंग कंडीशन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
महिंद्रा की XEV 9E
वही अब बात करे XEV 9E की तो महिंद्रा XEV 9E का फोकस लक्ज़री ड्राइविंग एक्सपीरियंस पर ज्यादा है। XEV 9E में कूप-स्टाइल रूफलाइन और इनवर्टेड L-शेप्ड कनेक्टेड LED DRLs दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस गाड़ी में भी नया लोगो देखने को मिलेगा और उनका डिज़ाइन मौजूदा महिंद्रा व्हीकल से ज़्यादा एग्रेसिव होगा। उम्मीद है की इस गाड़ी की जो रेंज होगी वह 500 km तक की तक जायेगी।
इसके साथ ही अब बात अगर इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर की करे तो फीचर में 9E के लिए ट्रिपल-स्क्रीन सेटअपसेफ्टी फीचर में मल्टीप्ल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल होंगे। XEV 9E और BE 6E को दोनों ही गाड़ियों को महिंद्रा के नई INGLO आर्किटेक्चर पर बनाया जायेगा।
यह भी देखिए: जानिए किस दिन होगी मारुती सुजुकी की सबसे पहली इलेक्ट्रिक गाडी e Vitara भारत में लांच, कितनी रहेगी कीमत?