Mahindra की 2 नई गाड़िया
महिंद्रा & महिंद्रा जो भारत के ऑटोमोटिव मार्किट में काफी बड़ा नाम है अब दो नए इलेक्ट्रिक SUVs लांच करने वाले हैं: महिंद्रा XUV 3XO EV और महिंद्रा XUV.e8 इन गाड़ियों के ज़रिये महिंद्रा अपनी EV मार्किट में मज़बूत जगह बनाने का प्लान कर रहे हैं।
यह गाड़ियां उन लोगों के लिए हैं जो शहर में चलाने के लिए एक अच्छी, इको-फ्रेंडली गाडी चाहते हैं। महिंद्रा का इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ध्यान देना यह दिखाता है की अब पूरी कार इंडस्ट्री भी एनवायरनमेंट और सस्टेनेबिलिटी पर ज़्यादा फोकस कर रही है। चलिए और अच्छे से देखते है की क्या-क्या ख़ास है इन दोनों गाड़ियों में।
महिंद्रा XUV 3XO EV
महिंद्रा XUV 3XO EV एक पावरफुल और फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रिक SUV है जो सस्ती कीमत और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के बीच का बैलेंस बनाती है। यह गाडी 2024 के अंत तक लांच होने वाली है। इसमें 34.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया होगा जो एक फुल चार्ज पे लगभग 375 किलोमीटर की रेंज देगा। यह रेंज काफी अच्छी है और उन लोगों के लिए बढ़िया है जो अपना डेली सफर आसानी और बिना बार-बार चार्ज की टेंशन के करना चाहते हैं।
गाडी का डिज़ाइन महिंद्रा की पेट्रोल/डीजल वाली गाडी जैसा ही होगा जिससे स्पोर्टी और टफ लुक बानी रहेगी। इसमें मॉडर्न फ्रंट ग्रिल्ल, C-शेप्ड LED लाइट और नए एलाय व्हील देखने को मिलेंगे जो दिखने में इलेक्ट्रिक गाडी लगेंगी लेकिन महिंद्रा का स्टाइल भी बना रहेगा। टेक्नोलॉजी के मामले में इस गाडी में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन मिलेगा जिसमे एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी कनेक्टिविटी मिलेंगी। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए होंगे जो ड्राइविंग को सेफ और कनविनिएंट बनाएंगे।
Mahindra XUV.e8
XUV 3XO EV के साथ महिंद्रा एक और इलेक्ट्रिक SUV XUV.e8, भी लांच करने वाला है जो XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्शन होगा। इस गाडी का लांच दिसंबर 2024 में उम्मीद किया जा रहा है और इसके साथ ही यह मॉडल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आएगा जो इससे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV बनाएगा।
XUV.e8 दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी – 60 kWh और 80 kWh ग्राहक अपने बजट और रेंज के हिसाब से वैरिएंट का चुनाव कर सकते हैं। बड़े बैटरी मॉडल का रेंज लगभग 450 किलोमीटर तक हो सकता है जो शहर और लॉन्ग-डिस्टेंस ट्रेवल दोनों के लिए अच्छा है। इससे ड्राइवर को रेंज की टेंशन नहीं रहेगी जो EV खरीदार के लिए ज्यादा ज़रूरी होता है। गाडी में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी जैसे थ्री-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो आसानी से कंट्रोल और अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देगा। मल्टीप्ल ड्राइवट्रैन विकल्प भी होंगे जिनकी पावर 350 हार्सपावर तक जा सकती है जो ड्राइविंग को और भी ज्यादा एक्ससाइटिंग बनाएगी।