जानिए कितना आता है TVS iQube स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्च

TVS iQube की नई बैटरी की कीमत

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस स्कूटर को जानी मानी TVS मोटर कंपनी ने बनाया है। TVS मोटर एक लोकप्रिय भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की कई सालो से अपनी रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। TVS कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। भारत के अंदर तेज़ी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आज भी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त बहुत सोचना पड़ता है, क्युकी किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए उसका सबसे एहम हिस्सा उसकी बैटरी होती है।

ऐसे में बैटरी रिप्लेसमेंट की क्या लगत होगी यह बात हमेशा ही ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पीछे रखती है। तो आइये आज जानते है की TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना क्या आपके लिए सही रहेगा, और क्या होगी इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट की कुल लगात है। साथ ही जानते है की क्यों यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
TVS iQube

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ बॉडी LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में दिया गया LED लाइटिंग सिस्टम इस स्कूटर की विजिबिलिटी को बढ़ाता है और स्टाइल का टच देता है। इस स्कूटर में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया बूट स्पेस और उसब चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड और S। जहा पे इन दोनों ही वैरिएंट में आपको BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का पंच का देखने को मिल जाता है। यह मोटर इस स्कूटर में 4.4 kw का पीक पावर आउटपुट पैदा करती है इस स्कूटर में आपको 78 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर के स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको 100 km की रेंज और S वैरिएंट में 145 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरस्टैण्डर्ड वैरिएंटS वैरिएंट
मोटरBLDC इलेक्ट्रिकBLDC इलेक्ट्रिक
पीक पावर4.4 kW4.4 kW
टॉप स्पीड78 kmph78 kmph
रेंज100 km145 km

किफायती कीमत और नई बैटरी की लगत

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को TVS मोटर ने अपनी सभी अन्य स्कूटर जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव दाम पे लॉंच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट के कुल खर्चे की बात की जाये, तो वो मत्र ₹40,000 से ₹50,000 रुपए एक्स शोरूम के बिच पड़ता है।

यह भी देखिए: Tata मोटर जल्द दोबारा लांच करेगी Nano इलेक्ट्रिक, मिलेगी 400KM रेंज

Leave a comment