Toyota भारत में लांच करेगा अपनी 3 तगड़ी गाड़ियां, Tata और Mahindra को देंगे सीधी टक्कर

Toyota की नई तीन गाड़ियों

Toyota, जो अपनी रिलायबिलिटी और दूरबिलिटी के लिए काफी मशहूर है, भारतीय SUV मार्किट में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए तीन नए एक्ससिटिंग मॉडल लांच करने वाला है। ये नए एडिशन अलग-अलग खरीदारों को केटर करेंगे, जैसे एको-कॉन्ससियस कम्यूटर जो इलेक्ट्रिक विकल्प ढूंढ रहे हैं और फैमिली जो फीचर-रिच, स्पेसियस व्हीकल चाहते हैं। चलिए, इन आने वाली Toyota SUVs के डिटेल पर और आसान भाषा में नज़र डालते हैं :

1. Toyota Electric SUV

Toyota Electric SUV
Toyota Electric SUV

Toyota, जो ट्रडीशनली अपने गैसोलीन और हाइब्रिड व्हीकल के लिए जनि जाती है, अब भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV के साथ बोल्ड मूव कर रही है। अभी तक डिटेल कम हैं, लेकिन सुनने में आया है की इस गाडी का डिज़ाइन ग्लोबली शोकेस Toyota अर्बन SUV कांसेप्ट से प्रेरित होगा। इस इलेक्ट्रिक SUV का स्लीक और मॉडर्न एस्थेटिक होगा और एयरोडायनामिक डिज़ाइन एलिमेंट भी होंगे जो इस गाडी के इलेक्ट्रिक नेचर को हिंट करेंगे।

यह इलेक्ट्रिक SUV Toyota की TNGA-C प्लेटफार्म पर बानी होगी, जो हालही में लांच Innova Hycross को भी सपोर्ट करता है। यह प्लेटफार्म फ्लेक्सिबल है और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन को एकोमोडेट कर सकता है, जिससे पैसेंजर के लिए स्पेसियस और कम्फर्टेबल इंटीरियर मिलता है। इस कार को टोयोटा सिटी ड्राइविंग और छोटे हाईवे कम्यूट के लिए बनाएगी। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का बढ़िया मेल एक स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जायेगा।

2. Toyota Fortuner MHEV

Toyota Fortuner MHEV
Toyota Fortuner MHEV

Toyota Fortuner, जो एक मशहूर विकल्प है उन लोगों के लिए जो एक कपबले और पावरफुल ऑफ-रोड SUV चाहते हैं, अब मिड-साइकिल रिफ्रेश के साथ आ रही है। इस हादी का मेजर हाईलाइट है माइल्ड-हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (MHEV) पॉवरट्रेन का इंट्रोडक्शन। यह सिस्टम शायद एक 48-वाल्ट बैटरी पैक को शामिल करेगा जो एक्सिस्टिंग GD सीरीज डीजल इंजन के साथ कम करेगा।

MHEV सिस्टम का प्राइमरी फंक्शन Fortuner की फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को एनहान्स करना है। इलेक्ट्रिक मोटर अक्सेलरेशन के दौरान एडिशनल टार्क उत्पन्न कर सकता है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और रेस्पॉन्सिव हो जाता है। इसके अलावा, यह सिस्टम इंजन स्टॉप-स्टार्ट फंक्शनलिटी भी इनेबल कर सकता है जब व्हीकल हालत पर होता है, जो ट्रैफिक सिचुएशन में फ्यूल कोन्सुम्प्शन को कम करता है।

3. 7-Seater Toyota Hyryder

 7-Seater Toyota Hyryder
7-Seater Toyota Hyryder

Toyota कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपने 7 सीटर SUV सेगमेंट में अब जल्द ही एक्सपैंड करने वाली है। ऐसा वो अपनी नई हाल ही में लांच हुई Hyryder को फिरसे लांच करके करेगी। माजूदा Hyryder एक मिड-साइज SUV है जो हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। यह नया वैरिएंट एक एक्सटेंडेड व्हीलबेस के साथ आएगा, जिससे की केबिन में स्पेस बढ़ेगा और थर्ड रौ वाले पैसेंजर को आरामदायक सीटिंग देखने को मिलेगी। टोयोटा की इस नई 7 सीटर Hyryder में आपको अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न फीचर देखने को मिल जायेंगे।

यह भी देखिए: Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अब मिलेंगे नए फीचर, आप भी कर सकते हैं अपडेट

Leave a comment