अब जल्द भारत में आएँगी चार नई गाड़ियां जिनमे मिलेंगे सबसे आधुनिक फीचर
फेस्टिव सीजन के आने के साथ ही कार मैन्युफैक्चरर भी भारतीय मार्किट में कुछ नयी और एक्साइटिंग कार लांच करने की तयारी में हैं। यह आने वाली कार अफोर्डेबल होने के साथ फ्यूल एफ्फिसिएंट भी हैं जो बजट-कॉन्ससियस ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रख कर बनायीं गयी हैं। इस आर्टिकल में हम चार ऐसे ही कार के बारे में बात करेंगे : नई जेनेरशन Maruti Suzuki Dzire, नई जेनेरशन हौंडा Amaze, फेसलिफ्टेड Nissan Magnite और अपकमिंग Mahindra XUV 3XO EV। यह सभी कार ₹10 लाख के अंदर आती हैं और अपने इम्प्रेससिवे फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाली हैं। चलिए जानते है इन आने वाली 4 नई कार के बारे में।
1. नई 2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर
नई Generation Maruti Suzuki Dzire इस नवंबर में लांच होने वाली है। यह नयी Dzire अपने पुराने मॉडल की तरह ही मशहूर सेडान बनने की तैयारी कर रही है। इस गाडी का नया डिज़ाइन एकदम स्टाइलिश दिया गया होगा जिसमे आपको एक बड़ा फ्रंट ग्रिल्ल और चमकदार LED लाइट मिलेंगी जो इसको मॉडर्न लुक देगी। गाड़ी के अंदर काफी जगह होगी और बहुत सारे नए फीचर देखने को मिलेंगे जैसे 9-इंच का टचस्क्रीन, आटोमेटिक AC और वायरलेस मोबाइल चार्जर। यह सब चीज़े उन लोगों के लिए बढ़िया हैं जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पसंद करते हैं।
2. हौंडा अमेज़े
नई Generation Honda Amaze भी अब जल्दी ही मार्किट में आने वाली है जो की 2024 के अंत तक लांच होने की उम्मीद है। Amaze अपनी अच्छी परफॉरमेंस और अंदर से रूमी होने की वजह से काफी मशहूर है। इस बार यह नए अपडेट के साथ आएगी जो सेडान पसंद करने वालों को बहुत अच्छी लगेगी। यह Honda सिटी के प्लेटफार्म पर बानी हुई है इसलिए इसका डिज़ाइन और मजबूत होगा। इस गाडी में नए हेडलाइट और स्टाइलिश LED बैक लाइट मिलेंगी। गाड़ी के अंदर भी नए फीचर मिलेंगे जैसे एक मॉडर्न ड्यूल-डिजिटल स्क्रीन और एक लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम जो आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और मज़ेदार बनाएंगे।
3. निसान की नई Magnite फेसलिफ्ट
Nissan भी अपनी फेसलिफ्टेड Magnite के साथ स्पॉटलाइट में है जो की 4 अक्टूबर 2024 को लांच होने वाली है। यह कॉम्पैक्ट SUV 2020 में लांच होने के बाद से ही काफी मशहूर हो गयी थी और अब इसके नए फेसलिफ्ट वर्शन में और भी नयी चीज़ें मिलने वाली हैं। नई Magnite में एक नया फ्रंट ग्रिल्ल, नए हेडलाइट और नए बम्पर मिलेंगे जो इसको और स्टाइलिश और एग्रेसिव लुक देंगे। गाड़ी के अंदर एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा और साथ में सिंगल-पेन सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी दिए गए होंगे।
4. महिंद्रा XUV 3XO इलेक्ट्रिक
हमारी लिस्ट की आखरी कार है Mahindra XUV 3XO EV जो की 2024 के अंत तक आने वाली है। यह Mahindra के लिए एक बड़ा स्टेप है क्यूंकि अब वह अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज बढ़ा रहे हैं। XUV 3XO EV, XUV400 से थोड़ी छोटी होगी और इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक सस्ती विकल्प बनेगी। इसमें 35 kWh की बैटरी होगी जो एक बार फुल चार्ज होने पर 375 km तक चल सकती है। इसलिए यह कार शहर के सफर के साथ-साथ लम्बी सफर के लिए भी सही रहेगी।