टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक जो मिलेंगी किफायती कीमत पर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम बाइक मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व रेंज। आज हम बात करने जा रहे हैं भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक जो मिलेंगी ₹2 लाख रुपए से कम कीमत पर। आइये जानते हैं देश की टॉप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो देंगी आपको कमाल का अनुभव।
1. REVOLT RV400
Revolt RV400 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको एक पावरफुल 5kW मोटर दी गयी है जो 3.7kWh की बैटरी से चलती है। यह मोटर सिटी ट्रैफिक में आसानी से चलने के लिए इंस्टेंट पावर और स्मूथ अक्सेलरेशन देती है। रिवोल्ट RV400 की रेंज एको मोड में 150km, नार्मल मोड में 110km, और स्पोर्ट मोड में 80km दी गयी है। अब बात अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड 85km/h है, जो सेफ्टी और ट्रैफिक रूल के लिए सेट की गयी है।
2. TORK KRATOS R
Tork मोटर की Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में एक 4kWh की बैटरी दी गयी है, जो एक सिंगल चार्ज पर 180km तक चलने की फैसिलिटी देती है IDC साइकिल के हिसाब से। Kratos R का फोकस परफॉरमेंस पर है, जिसमें एक पावरफुल मोटर है, लेकिन इसकी वजह से कुछ कॉम्पिटिटर के मुकाबले थोड़ा कम रेंज मिलती है।
3. OBEN RORR
नई Oben Rorr इ-बाइक में आपको मिलती है एक पावरफुल 4.4kW एल्युमीनियम दिए-कास्ट बैटरी जो IP67 रेटिंग के साथ आती है। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर ये बाइक देती है 187km की लम्बी रेंज जो की रियल वर्ल्ड में 150km से अधिक है। ये एक बढ़िया रेंज है इस सेगमेंट की बाइक के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो बाइक को मात्र 2.5 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है।
4. MATTER AERA 5000+
Matter Aera एक पावरफुल परफॉरमेंस देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 85km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है । यह बाइक भारत एक अंदर दो वैरिएंट में आती है 5000 और 5000+। जहा पे आपको इन दोनों ही वैरिएंट में 125Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक को चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लगता है।
5. Hop OXO
Hop OXO एक लाइटवेट और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक बाइक है। यह इलेक्टिक Bike सिटी कम्यूटिंग के लिए परफेक्ट मानी गई है। इस Hop OXO इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 65km/h है और एक बार चार्ज होने पे यह मोटरसाइकिल 145 किलोमीटर की रेंज देदेती है। इस Hop OXO इ-मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक 2.5Kw की BLDC हब मोटर लगाई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹1.56 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
यह भी देखिए: अब 100Km से अधिक रेंज और इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा PURE EV EPluto 7G इ-स्कूटर