Tata Punch बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी – जानिए बेस से टॉप सभी वैरिएंट की कीमत

टाटा पंच बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी, मारुती का तोडा 40 साल का रिकॉर्ड!

भारत के अंदर अगर सबसे लोकप्रिय माइक्रो SUV की बात की जाए तो टाटा मोटर की Punch SUV का नाम सामने आता है। टाटा मोटर एक लोकप्रिय भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी गाड़ियों में अच्छे सेफ्टी फीचर देने के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर की गाड़ियों में आपको कमाल की रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

टाटा Punch एक ऐसी माइक्रो SUV है जो स्टाइल, परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी का मेल साथ लाती है। टाटा की पंच ने मारुती सुजुकी का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी। इस गाडी में आपको काफी प्रैक्टिकल ड्राइविंग एक्सपेरिएंस मिलता है व स्पेस में भी ये गाडी कमाल की है। टाटा मोटर ने इसे पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप में लांच किया हुआ है।

  • Punch में 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • इस कार को टाटा मोटर ने CNG पॉवरट्रेन के साथ भी भारत में लांच किया है।
  • टाटा पंच बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी, मारुती का 40 साल का रिकॉर्ड तोडा!

कॉम्पैक्ट लेकिन स्टाइलिश डिज़ाइन

Tata punch front view banner 1
टाटा Punch

टाटा Punch का आधुनिक डिज़ाइन इस कार को मजबूत रोड प्रजेंस देने में मदद करता है। ये कार अपने सेगमेंट में सबसे आकर्षक गाड़ियों में से एक में गिनी जाती है। इस कार के फ्रंट में बोल्ड स्टान्स दिया गया है। ये कार स्लोपिंग रूफलाइन और मस्कुलर व्हील आर्च के साथ आती है। Punch में स्टाइलिश LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है। ये कार प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ आती है। टाटा मोटर ने अपनी इस माइक्रो SUV में आकर्षक टेल लाइट का इस्तेमाल किया है।

टाटा Punch 187 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है जिसके कारण ये कार छोटी एडवेंचर ट्रेल पे ले जाए जा सकती है। टाटा मोटर ने अपनी Punch SUV में R16 डायमंड कट एलाय व्हील का इस्तेमाल किया है । ये कार भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। Punch में 7 इंच का सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल इस्तेमाल किया गया है। ये कार आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ORVMs और क्रूज कण्ट्रोल जैसे आधुनिक फीचर के साथ आती है।

पेट्रोल और CNG पॉवरट्रेन में उपलब्ध

Tata Punch 1 3 jpeg
टाटा Punch

टाटा मोटर की ये माइक्रो SUV पावर और परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं रखती है। Punch में 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन इस कार में 88 PS की पावर और 115 NM का पीक टार्क पैदा करता है। Punch का पेट्रोल वैरिएंट 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प में आता है। इस कार को टाटा मोटर ने CNG पॉवरट्रेन के साथ भी भारत में लांच किया है। जहा पे ये कार एहि 1.2 लीटर का इंजन इस्तेमाल करती है लेकिन CNG पॉवरट्रेन के कारण इसमें 73.5 PS की पावर और 103 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन प्रकार1.2 लीटर तीन सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पेट्रोल इंजन पावर88 PS
पेट्रोल इंजन पीक टार्क115 Nm
CNG इंजन पावर73.5 PS
CNG इंजन पीक टार्क103 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT
CNG ट्रांसमिशनमैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम

क्या है कीमत ?

हुंडई की Exter और Citroen C3 इस वक्त टाटा Punch को कड़ा मुकाबला देती है। भारत में टाटा मोटर ने अपनी इस कार को बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है । टाटा Punch के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा टाटा मोटर ने Punch के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इस कार को खरीद पाना और भी सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Punch Pure ₹6,00,000₹1,50,000₹12,835
Punch Pure Opt₹6,70,000₹1,67,500₹14,400
Punch Adventure₹7,00,000₹1,75,000₹14,807
Punch Pure CNG₹7,23,000₹1,80,750₹15,114
Punch Adventure Rhythm₹7,35,000₹1,83,750₹15,321
Punch Adventure S₹7,60,000₹1,90,000₹15,677
Punch Adventure AMT₹7,60,000₹1,90,000₹15,677
Punch Adventure CNG₹7,95,000₹1,98,750₹15,954
Punch Adventure Rhythm AMT₹7,95,000₹1,98,750₹15,954
Punch Adventure Plus S₹8,10,000₹2,02,500₹16,141
Punch Adventure S AMT₹8,20,000₹2,05,000₹16,281
Punch Adventure Rhythm CNG₹8,30,000₹2,07,500₹16,421
Punch Accomplished Plus₹8,35,000₹2,08,750₹16,490
Punch Accomplished Plus Camo₹8,45,000₹2,11,250₹16,629
Punch Adventure S CNG₹8,55,000₹2,13,750₹16,769
Punch Adventure Plus S AMT₹8,70,000₹2,17,500₹16,976
Punch Accomplished Plus S₹8,80,000₹2,20,000₹17,116
Punch Accomplished Plus AMT₹8,90,000₹2,22,500₹17,255
Punch Accomplished Plus S Camo₹8,95,000₹2,23,750₹17,325
Punch Creative Plus₹9,00,000₹2,25,000₹17,394
Punch Accomplished Plus Camo AMT₹9,05,000₹2,26,250₹17,464
Punch Adventure Plus S CNG₹9,05,000₹2,26,250₹17,464
Punch Creative Plus Camo₹9,15,000₹2,28,750₹17,604
Punch Accomplished Plus CNG₹9,40,000₹2,35,000₹17,905
Punch Accomplished Plus S AMT₹9,40,000₹2,35,000₹17,905
Punch Creative Plus S₹9,45,000₹2,36,250₹17,974
Punch Accomplished Plus Camo CNG₹9,55,000₹2,38,750₹18,044
Punch Accomplished Plus S Camo AMT₹9,55,000₹2,38,750₹18,044
Punch Creative Plus S Camo₹9,60,000₹2,40,000₹18,113
Punch Creative Plus AMT₹9,60,000₹2,40,000₹18,113
Punch Creative Plus Camo AMT₹9,75,000₹2,43,750₹18,281
Punch Accomplished Plus S CNG₹9,90,000₹2,47,500₹18,449
Punch Creative Plus S AMT₹10,00,000₹2,50,000₹18,580
Punch Accomplished Plus S Camo CNG₹10,05,000₹2,51,250₹18,649
Punch Creative Plus S Camo AMT₹10,15,000₹2,53,750₹18,779

यह भी देखिए: महिंद्रा की Scorpio Classic अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI प्लान के साथ

Leave a Comment