जानिए नई Tata Punch EV के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Tata Punch EV अब मिलेगी आसान कीमत पर

टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियां मिलती हैं। टाटा ने हल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी Punch का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच किया जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाडी में आपको हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी व कमाल की परफॉरमेंस मिलती है। आइये जानते हैं इस गाडी के सभी फीचर, मोटर व पूरी डिटेल के बारे में।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Tata Punch EV
Tata Punch EV

टाटा पंच इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट e-SUV है जिसमे आपको दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। इस गाडी के बेस मॉडल में आपको मिलेगी 25kW का बैटरी पैक जो देता है 80bhp की पावर और 114NM का टार्क वहीं इसके टॉप मॉडल 35kW का पैक जो देगा 120bhp की पावर और 190 NM का टार्क।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। Tata Punch EV के बेस मॉडल में आपको मिलेगी 315 किलोमीटर की रेंज और इसके टॉप मॉडल में आपको मिलेगी 421 किलोमीटर की रेंज। कंपनी इस गाडी में आपको बढ़िया फास्ट चार्जर देती है जो मात्र 5 से 8 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।

मिलेंगे आधुनिक टेक के फीचर

Tata Punch EV में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर जो इसे काफी लक्ज़री लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, सनरूफ, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, एलाय व्हील, ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, 360 कैमरा, क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, 6 एयर बैग, रियर AC वेंट, डिजिटल सेंट्रल कंसोल व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं। अगर आपको एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कार की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है।

कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹12.53 लाख
डाउन पेमेंट₹2,64,323
किस्त₹16,420
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर7 साल

यह भी देखिए: Hyundai i10 Nios का नया ड्यूल-सिलिंडर CNG वैरिएंट हुआ लांच, कीमत है मात्र ₹7.75 लाख रुपए

Leave a Comment