टाटा Curvv
टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक है। इस कंपनी को भारतीय ग्राहक और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट इनकी गाड़ियों की बिल्ड क्वालिटी और इन गाड़ियों में दिए गए सेफ्टी फीचर के चलते बहुत पसंद करते है। इस वक्त मार्किट में टाटा की एक नई कार को लेके बज्ज मचा हुआ है। इस कार का नाम टाटा Curvv है। ये कार टाटा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर लांच की है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
नई टाटा Curvv में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कर्वी बॉडी दी गई है। ये कार स्लोपिंग रूफलाइन और एयरोडायनामिक कंटूर के साथ आती है। ये सभी चीज़े इस कार को स्पोर्टी और एलिगेंट अपील देती है। इस कार में आपको ऐसे कई अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है जो इस कार को इसके इलेक्ट्रिक कॉउंटरपार्ट से अलग बनाते है। जैसे टाटा Curvv में आपको फ्रंट एयर वेंट, क्रोम एक्सेंट और इंटीग्रेटेड सेंसर कैमरा के साथ देखने को मिल जाते है।
इसके अलावा ये कार बोल्ड लाइटिंग एलिमेंट जैसे LED डे टाइम रनिंग लाइट और इनोवेटिव रियर टेल लाइट जैसे फीचर के साथ आती है। टाटा Curvv में 18 इंच के रोबस्ट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। ये एलाय व्हील इस कार को कमांडिंग रोड प्रजेंस देने में मदद करते है। ये कार स्टाइल और प्रक्टिकलिटी के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इसमें आपको इंटीरियर टाटा Curvv EV जैसे ही स्पेसियस और प्रीमियम देखने को मिल जाता है। इसके केबिन में टाटा मोटर ने हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया है। ये कार 12.3 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस
नई आई टाटा Curvv में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार में टाटा मोटर ने तीन प्रकार के इंजन विकल्प दिए है। जिसमे से पहला विकल्प 1.2 लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 125 PS की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा विकल्प 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन Curvv में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। आखरी विकल्प 1.5 लीटर के डीजल इंजन का है। ये इंजन 118 PS की पावर और 260 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
इंजन विकल्प | पावर | टार्क |
---|---|---|
1.2 लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन | 125 PS | 225 Nm |
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन | 120 PS | 170 Nm |
1.5 लीटर डीजल इंजन | 118 PS | 260 Nm |
क्या होगी कीमत
टाटा Curvv भारत के अंदर एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में स्टाइलिश डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टाटा मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आई है। इस बार भी टाटा मोटर ने अपनी नई Curvv SUV के साथ ऐसा ही किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.69 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।