Tata Curvv EV के सभी वैरिएंट की आई पूरी डिटेल, कीमत भी रखी बिलकुल बढ़िया

Tata Curvv EV हुई लम्बे इंतज़ार के बाद लांच

Tata मोटर आज देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड बन चुकी है जिन्होंने अपने नए नए मॉडल से देश में काफी बढ़िया सेल की। अब टाटा ने अपनी नई Curvv EV को पूरी तरह से लांच कर दिया है व इसकी पूरी जानकारी दी। नई Curvv इलेक्ट्रिक कंपनी की पाँचवी इलेक्ट्रिक कार है जो की एक कूप स्टाइल में आती है। इस गाडी की डिलीवरी अब 23 अगस्त से शुरू हो रही हैं वहीं इसका ICE वैरिएंट 2 सितम्बर को लांच होगा। आप नई Tata Curvv EV को 12 अगस्त से बुक करना शुरू कर सकते हैं। आइये जानते हैं Curvv EV की पूरी डिटेल व देखते हैं इसके सभी वैरिएंट की कीमत।

  • Curvv EV ब्रांड का पहला मॉडल है जो इनके नए ATLAS प्लेटफार्म पर बना है।
  • नई Tata Curvv EV कुल 5 वैरिएंट में मिलेगी।
  • Curvv EV की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹17.49 लाख रुपए।
  • इस इलेक्ट्रिक कूप SUV में आपको मिलेगी 160km/h की टॉप स्पीड।
  • Tata Curvv EV केवल 40 मिनट में 10 से 80% चार्ज होती है।

जानिए कीमत व सभी 5-वैरिएंट

Tata Curvv EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कूप SUV है जिसमे आपको मिलेंगे 2 बैटरी ऑप्शन और कुल 5 वैरिएंट। इस गाडी की कीमत शुरू होती है ₹17.49 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से जो है इसका बेस Creative वैरिएंट और जाती है ₹21.99 लाख रुपए तक इसके टॉप मॉडल Empowered+ के लिए। इस गाडी के बेस Creative वैरिएंट में आपको मिलेगी 45kW की बैटरी वहीं इसके Accomplished, Accomplished+, Empowered+ और Empowered+ A वैरिएंट में आपको बड़ी बैटरी मिलने वाली है।

मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV के बेस मॉडल में आपको मिलेगी 502 किलोमीटर की रेंज वहीं इसके टॉप मॉडल में मिलेगी 585 किलोमीटर एक बार पूरा चार्ज करने पर। इस गाडी में आपको 167bhp की पावर व 2500NM का मैक्स टार्क मिलेगा जो गाडी को जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगा केवल 8.6 सेकंड में।

केवल इतना ही नहीं इस गाडी में आपको मिलेगी 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जो काफी बढ़िया व हाई-स्पीड मानी गई है इस प्रकार की EV के लिए। गाडी में केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिलेगी 70kW का फास्ट चार्जर जो इसे 10 से 80% चार्ज मात्र 40 मिनट में कर देगा। केवल इतना ही नहीं टाटा मोटर का कहना है की ये गाडी केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किलोमीटर की रेंज देती है।

बेस मॉडल के फीचर

Tata Curvv EV के बेस मॉडल में आपको मिलती है LED लाइट, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVMs, 6-एयर बैग, i-TPMS, रियर AC वेंट्स, EPB ऑटो-होल्ड फीचर के साथ, 7.2kW AC फ़ास्ट चार्जर वाल बॉक्स के साथ, 7-इंच की टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मल्टी-मोड पड़ले शिफ्टर के साथ, क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कैमरा, सेंसर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, सभी टायर में मिलेंगे डिस्क ब्रेक, तीन ड्राइविंग मोड व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। ये फीचर इस गाडी के बेस मॉडल में हैं अगर आपको और भी ज्यादा आधुनिक फीचर चाइये जैसे की ADAS व पैनोरमिक सनरूफ तो आप Curvv EV के टॉप मॉडल की तरफ जा सकते हैं।

टॉप वैरिएंट के फीचर

Tata Curvv EV के टॉप मॉडल में आपको मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर जो अभी सेगमेंट की कोई दूसरी ब्रांड नहीं दे रही है। इसमें आपको मिलता है जेस्चर कंट्रोल रियर गेट, लेवल-2 ADAS, recline रियर सीट, JBL के 9-स्पीकर, ऑटो डिम्मिंग IRVM, AVAS, एयर पूरिफिएर, एम्बिएंट लाइट, 6-वे ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच का ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। ये एक फीचर लोडेड गाडी है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: Tata Harrier EV होगी इतनी जल्द भारत में लांच, मिलेगी 600Km से भी अधिक रेंज

Leave a comment