Tata Motor की Altroz Racer
Tata Motors ने स्टाइलिश और फीचर-रिच कार को कॉम्पिटिटिव कीमतों पर ऑफर करके अपनी अलग पहचान बनायीं है। 2020 में लांच हुई Altroz प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक मजबूत कन्टेंडर बन गयी। Altroz रेसर इस सक्सेस पर आधारित है और उन लोगों के लिए है जो अपने डेली कम्यूटे में थोड़ी एक्ससिटेमेंट चाहते है। Altroz Racer जो की स्टैण्डर्ड Altroz नार्मल ड्राइविंग और कम्फर्ट पे ध्यान देता है, लेकिन Racer ज़्यादा एनर्जेटिक ड्राइविंग का मज़ा देती है, साथ ही मूल हैचबैक के स्ट्रेंथ को भी बरक़रार रखती है।
स्पोर्टी डिज़ाइन
अगर बात इस गाडी के डिज़ाइन तो Altroz Racer का डिज़ाइन स्पोर्ट कार जैसा दिया गया है, जो इसे स्टैण्डर्ड Altroz से अलग बनाता है। इस कार के बहार के डिज़ाइन में कुछ छोटे पर इम्पैक्टफुल बदलाव किये गए हैं जो एक डायनामिक फील देते हैं। इसके साथ ही एक ड्यूल -टोन पेंट स्कीम है जिसमें रूफ ब्लॉकेड-आउट है और कॉन्ट्रास्टिंग कलर जैसे की एटॉमिक ऑरेंज या प्योर ग्रे हैं, जो देखने में बहुत आकर्षित लगता है। टाटा मोटर ने इस गाडी को एक एडवांस रेसिंग लुक दिया है जो सेगमेंट में कोई दूसरी ब्रांड nahi दे रही। इस गाडी की रोड प्रेजेंस एक अलग ही लेवल का लुक देगी जो लोगों को आंखें इसपर आकर्षित करेगा।
आधुनिक टेक के फीचर
Tata Altroz Racer में कई सारे एडवांस टेक के फीचर दिए गए है। Altroz Racer के अंदर बढ़िया स्पेस दिया गया है जो स्टैण्डर्ड Altroz के जैसा ही है, कम्फर्टेबले और वेल-एक्विपपड़। लेकिन, कुछ छोटे बदलाव भी किये गए है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। एयर वेंट, सेण्टर कंसोल, और सीट उपहोल्स्टरी पर रेड कलर थीम है, जो केबिन में स्पोर्टी फील देती है। इस गाडी में आपको एम्बिएंट लाइट, सनरूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं जो इसको एक शानदार लुक देते हैं। ये एक प्रीमियम परफॉरमेंस हैचबैक है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।
परफॉरमेंस
Altroz Racer का इंजन टर्बोचार्ज्ड है, जो Nexon से लिया गया है। इस गाडी का ये इंजन 120PS और 170 Nm टार्क उत्पन्न करता है, जो स्टैण्डर्ड Altroz के इंजन से बेहतर है। इसका मतलब है की ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी ज़्यादा एक्ससिटिंग होगा। ये पावर एक 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के जरिये आता है, जो ड्राइवर को कण्ट्रोल मक्सिमिज़े करने और गियर बदलने का मज़ा लेने में मदद करता है। टॉप स्पीड के एक्सएक्ट फिगर अभी डिस्क्लोसे नहीं हुए हैं, लेकिन Altroz Racer में स्टैण्डर्ड मॉडल से नोटिसबले इम्प्रूवमेंट इन अक्सेलरेशन की उम्मीद है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन टाइप | टर्बोचार्ज्ड |
हार्सपावर | 118Hp |
टॉर्क | 170 Nm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड मैन्युअल |
अक्सेलरेशन इम्प्रूवमेंट | नोटिसबले |
कीमत
Tata Altroz Racer की प्राइस स्ट्रेटेजी समझने के लिए, समझें की यह उन ड्राइवर को भी आकर्षित करना चाहता है जो बजट-कॉन्ससियस हैं और ड्राइविंग का शौक़ रखते हैं। इसकी शुरूआती कीमत स्टैण्डर्ड Altroz से थोड़ा ज़्यादा है, क्यूंकि इसमें अपग्रेडेड इंजन और स्पोर्टी फीचर दिए गए हैं। लेकिन, यह कुछ परफॉरमेंस-ओरिएंटेड हैचबैक के मुकाबले में बहुत ज़्यादा अफोर्डेबल है भारतीय बाजार में। इस नई टाटा Altroz Racer की शुरुवाती कीमत है ₹9.49 लाख रुपए, जो की एक बढ़िया व किफायती कीमत है एक 120PS पावर वाली हैचबैक गाडी के लिए।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak का नया मॉडल हुआ लांच, मिलेगा टॉप मॉडल से ₹50,000 रुपए सस्ता