केवल ₹2,500 की आसान EMI पर मिलेगी Suzuki की पावरफुल बाइक, क्या रहेगी कीमत?

मत्र ₹2,483 रुपए की EMI पे ख़रीदे सुजुकी Gixxer मोटरसाइकिल

अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए सुजुकी की Gixxer एक अच्छा विकल्प हो सकती है। सुजुकी एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई Gixxer को लांच किया है। ये मोटरसाइकिल आकर्षक डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों दवारा पसंद की जाती है।

  • सुजुकी Gixxer मोटरसाइकिल 150 cc का इंजन इस्तेमाल करती है।
  • इस बाइक को भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्पो में लांच किया है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

सुजुकी Gixxer
सुजुकी Gixxer

सुजुकी Gixxer में स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन स्पोर्टबाइक उत्साहियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। Gixxer में शार्प और एग्रेसिव एस्थेटिक दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। ये एयरोडायनामिक बॉडी न केवल एस्थेटिक को बढ़ाती है पर साथ ही परफॉरमेंस और एफिशिएंसी भी बेहतर करती है। Gixxer में सुजुकी ने आधुनिक LED हेडलैंप डिज़ाइन दिया है जो कंटेम्पररी लुक देने के साथ साथ इस बाइक में दृश्यता को भी बढ़ाता है।

ये मोटरसाइकिल LED टेल लाइट के साथ आती है जो इस बाइक की रियर प्रोफाइल को भी आधुनिक दिखाती है। सुजुकी की GIxxer स्प्लिट सीट डिज़ाइन के साथ आती है जिसके कारण राइडर और पैसेंजर दोनों को आरामदायक राइड का अनुभव होता है। भारत के अंदर Gixxer को तीन आकर्षक रंगो के विकल्पों में लांच किया गया है : मैटेलिक ट्राइटन ब्लू / पर्ल ग्लेशियर वाइट, गिलास स्पार्कल ब्लैक और मैटेलिक ऊर्ट ग्रे/ मैटेलिक लश ग्रीन।

पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस

सुजुकी Gixxer
सुजुकी Gixxer

नई सुजुकी Gixxer मोटरसाइकिल में रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए इस कंपनी ने 155 cc का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 13.6 PS की पावर और 13.8 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। नई Gixxer में दिया गया इंजन OBD 2B कॉम्पलिएंट है । इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और मोनोशॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जाता है। ये बाइक दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

फीचरविवरण
इंजन प्रकार155 cc एयर-कूल्ड इंजन
पावर आउटपुट13.6 PS
पीक टॉर्क13.8 Nm
उत्सर्जन मानदंडOBD 2B कॉम्पलिएंट
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनमोनोशॉक

क्या है कीमत ?

सुजुकी की नई Gixxer मोटरसाइकिल भारत के अंदर बजाज की Pulsar N150 और TVS की Apache RTR 160 से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो का ब्लेंड देखने को मिल जाता है जो इसे एक अच्छी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बनाता है। सुजुकी ने Gixxer को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पर लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹1,37,900 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹20,000₹2,483
₹30,000₹2,272
₹40,000₹2,062
₹50,000₹1,851

Leave a Comment